e0a485e0a4b2e0a58de0a4aee0a58be0a4a1e0a4bce0a4be e0a495e0a587 e0a4b9e0a4bfe0a4aee0a4bee0a4a6e0a58de0a4b0e0a580 e0a4b9e0a482

रिपोर्ट- रोहित भट्ट

अल्मोड़ा. आधुनिक युग में लोगों का काम कम हुआ है. अब लोगों के बदले मशीनों ने जगह ले ली है, तो वहीं अल्मोड़ा के डीनापानी में महिलाओं के द्वारा आज भी हाथ से कपड़ों का निर्माण किया जा रहा है. अल्मोड़ा के डीनापानी में स्थित है हिमाद्री हंस हैंडलूम (Himadri Hans Handlooms Almora), जहां महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नंदा देवी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर हैंडलूम एंड नेचुरल फाइबर्स में हाथ से बुने हुए कपड़े बनाए जा रहे हैं. साल 2017 में हंस फाउंडेशन ने इस पर काम करना शुरू किया. इस वक्‍त यहां करीब 150 महिलाओं काम कर रही हैं

हिमाद्री हंस हैंडलूम में हस्तनिर्मित यानी कि हाथ से बने हुए उत्पादों का निर्माण महिलाओं द्वारा यहां किया जाता है. इन उत्पादों में पश्मीना शॉल, स्कार्फ, स्टोल, मेरिनो टॉप्स शॉल, लैंब वूल शॉल, अल्मोड़ा ट्वीड आदि शामिल हैं. यहां बनाए जा रहे कपड़ों की मांग देश-विदेशों में भी है. आने वाले समय में इस संस्था से अन्य लोगों को भी जोड़ा जाएगा.

सीनियर मर्चेंडाइज़र सैय्यद अंजुम अली बताती हैं कि यहां करीब 150 महिलाएं काम कर रही हैं. यहां हैंडलूम के द्वारा महिलाओं को रोजगार दिया जा रहा है. इसके अलावा गांव में भी महिलाओं को हैंडलूम वर्क से जोड़ा जा सके, इसके लिए गांव में सामग्री मुहैया कराई जा रही है, जिससे वहां की महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन सकें और वह भी यह काम सीख सकें.

महिलाओं को मिल रहा रोजगार
हिमाद्री हंस फाउंडेशन में काम करने वालीं मंजू बिष्ट बताती हैं कि वह यहां पांच साल से काम कर रही हैं. यहां काम करने से उनका घर-परिवार चल रहा है. यहां हाथ से निर्मित कपड़े बनाए जाते हैं. बुनकर गीता बिष्ट ने बताया कि यहां बुनाई, शॉल और कटाई आदि का काम होता है. यहां सभी महिलाएं एक साथ मिलकर अलग-अलग काम में सहभागिता निभाती हैं, जिससे सभी महिलाओं को रोजगार मिला है.

READ More...  कोरोना वायरसः बीते 24 घंटे में संक्रमण के 4,777 नए मामले, 23 की मौत, एक्टिव केस 45 हजार से कम

अगर आप भी हिमाद्री हंस हैंडलूम्स से कपड़े आदि खरीदना चाहते हैं, तो इस नंबर 9568655002 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं, यहां का पता- हिमाद्री हंस हैंडलूम्स, मटेना टॉप, डीनापानी, अल्मोड़ा है. इसके अलावा आप https://hanshandlooms.in/ पर भी जानकारी, खरीदारी व नया कलेक्शन देख सकते हैं.

Himadri Hans Handloom

Tags: Almora News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)