e0a485e0a4b5e0a588e0a4a7 e0a4b8e0a482e0a4ace0a482e0a4a7e0a483 e0a4afe0a4b9 e0a4aee0a587e0a4b0e0a580 e0a4ace0a49ae0a58de0a49a
e0a485e0a4b5e0a588e0a4a7 e0a4b8e0a482e0a4ace0a482e0a4a7e0a483 e0a4afe0a4b9 e0a4aee0a587e0a4b0e0a580 e0a4ace0a49ae0a58de0a49a 1

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,जहां एक पिता ने अपनी पुत्री की निर्मम हत्या कर दी. लापता नन्हीं बालिका का शव बरामद करने के बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया. पत्नी के अवैध संबंध के शक में नन्हीं बच्ची की हत्या की गई है.

दरअसल, 6 माह की बालिका 16 नवंबर से अपने घर ग्राम बोगाटोला से लापता हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट मोहला थाने में परिजनों ने दर्ज कराई. वही 24 नवंबर को गुम बालिका का शव ग्राम बोगाटोला स्थित जोगी डबरी से बरामद हुआ. पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल की और सफलता हाथ लगी. जांच में पता चला कि पिता ने ही अपनी 6 माह की बच्ची की हत्या की थी. जांच में पता चला है कि बालिका के सिर में चोट लगने से मौत हुई है. कोई ठोस वस्तु से आरोपी ने नन्हीं बालिका की हत्या की. इस पूरे मामले में साइबर सेल की मदद से मोहला थाना पुलिस ने जांच की थी.ल

पूछताछ में सच आया सामने

नन्हीं बालिका के माता-पिता से अलग-अलग कड़ाई से पूछताछ की गई. बालिका के पिता आत्माराम कोठारी (38) ने बताया कि 15 नवंबर को रात करीब 8 बजे परिवार एक साथ खाना खाकर अपने अपने कमरों में गए थे. इसी दौरान रात्रि 11 बजे बच्ची की कमरे से बाहर रोने की आवाज आई और वह मौके पर गए. आरोपी आत्माराम ने बिस्तर में देखा तो पत्नी और बच्ची नहीं थी. कोठार में पत्नी रीना के साथ कोई व्यक्ति था, जो दरवाजा खोलने की आवाज सुनकर वहां से भाग निकला. पत्नी से पूछने पर उसने कहा कि कोई नहीं है. इस बात को लेकर आरोपी आत्माराम और उसकी पत्नी रीना के बीच विवाद हुआ और आरोपी ने यह मेरी बच्ची नहीं है, कहकर आवेश में आकर वहां रखे फावड़े से बच्ची के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. बाद में अपनी पत्नी रीना कोठारी के साथ मिलकर बच्ची के शव को कपड़े में बांधकर रात को फेंक दिया.

READ More...  मुलायम सिंह की किडनी हुई फेल, अब CRRT थेरेपी दी जा रही, जानें क्या बोले डॉक्टर्स

मामले में आरोपी माता-पिता गिरफ्तार

आरोपी माता-पिता ने पूरे घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा किया और आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त फावड़े को जब्त कर लिया है. आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. आरोपी माता-पिता पर पुलिस ने धारा 302,201,34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है.

Tags: Cruel murder, Murder, Raipur corona news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)