e0a485e0a4b6e0a58de0a4b5e0a4bfe0a4a8 e0a49fe0a587e0a4b8e0a58de0a49f e0a495e0a58de0a4b0e0a4bfe0a495e0a587e0a49f e0a4aee0a587e0a482
e0a485e0a4b6e0a58de0a4b5e0a4bfe0a4a8 e0a49fe0a587e0a4b8e0a58de0a49f e0a495e0a58de0a4b0e0a4bfe0a495e0a587e0a49f e0a4aee0a587e0a482 1

हाइलाइट्स

सफेद गेंद क्रिकेट में शीर्ष भारतीय स्पिनरों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा: मुरलीधरन
मुरलीधरन ने कहा कि टी20 क्रिकेट में स्पिनर हमेशा खास गेंदबाज रहेंगे
रेड बॉल क्रिकेट में ज्यादा प्रतिस्पर्धा नहीं, क्योंकि अश्विन शीर्ष पर हैं: मुरलीधरन

मेलबर्न. श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने कहा है कि भारत के पास सफेद गेंद के क्रिकेट में इतने स्तरीय खिलाड़ी और गहराई मौजूद है कि देश ने टी20 प्रारूप में अकल्पनीय प्रतिभा पूल तैयार किया है. टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट चटकाने वाले एकमात्र गेंदबाज और सर्वकालिक महान ऑफ स्पिनर ने यह टिप्पणी इस बात को ध्यान में रखते हुए की है कि रविचंद्रन अश्विन जैसी प्रतिभा वाले गेंदबाज को सीमित ओवरों के प्रारूपों के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए जूझना पड़ता है.

टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट चटकाने के करीब पहुंचे अश्विन तीन साल से अधिक समय तक बाहर रहने के बाद एक बार फिर सीमित ओवरों की टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. मुरलीधन ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, ”भारतीय क्रिकेट में काफी स्तरीय विकल्प मौजूद हैं. सीमित ओवरों के क्रिकेट में शीर्ष भारतीय स्पिनरों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है.”

केएल राहुल को इंग्लैंड के दिग्गज ने बताया दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज, ओपनर को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

उन्होंने कहा, ”लाल गेंद के क्रिकेट में इतनी प्रतिस्पर्धा नहीं है, क्योंकि अश्विन शीर्ष पर है. वह बेजोड़ है. जैसे ही हम टी20 की ओर देखते हैं, आईपीएल के कारण वहां इतने सारे प्रतिभाशाली विकल्प है क्योंकि इतने सारे मुकाबले खेले जाते हैं. यह निश्चित तौर पर भारतीय क्रिकेट की गहराई बयां करता है.”

READ More...  Euro 2020 फाइनल में अशांति(Unrest) के बाद इंग्लैंड(England) पर एक मैच का स्टेडियम प्रतिबंध(Ban)

VIDEO: विराट कोहली ने फैन्स को दी चेतावनी, यार प्रैक्टिस के टाइम…

‘दूसरा’ गेंद को सबसे सफलतापूर्वक इस्तेमाल करने वाले गेंदबाजों में शामिल मुरलीधरन ने कभी अपने मजबूत पक्ष से समझौता नहीं किया जो उनकी ऑफ स्पिन गेंदबाजी है जिससे वह सपाट पिचों पर भी गेंद को काफी टर्न करा पाते थे.

यह पूछने पर कि क्या ऑफ स्पिनर सीमित ओवरों के क्रिकेट में कैरम गेंद का काफी इस्तेमाल कर रहे है? मुलरीधन ने कहा, ‘‘आप सिर्फ कैरम गेंद नहीं फेंक सकते. आपको मिश्रण करना होगा. हमारे समय में भी हम पारंपरिक ऑफ स्पिन के साथ फ्लोटर गेंद का इस्तेमाल करते थे. आप लगातार एक ही तरह की गेंद नहीं फेंक सकते क्योंकि बल्लेबाजा आपको अच्छी तरह पढ़ लेंगे. शीर्ष पर बने रहने के लिए आपको अपनी गेंदबाजी में पर्याप्त विविधता लानी होगी.’’

Tags: Muttiah Muralitharan, Ravichandran ashwin, T20 World Cup, T20 World Cup 2022

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)