e0a485e0a4b8e0a4ae e0a495e0a4bee0a4b0e0a58de0a4ace0a580 e0a486e0a482e0a497e0a4b2e0a58be0a482e0a497 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ade0a580
e0a485e0a4b8e0a4ae e0a495e0a4bee0a4b0e0a58de0a4ace0a580 e0a486e0a482e0a497e0a4b2e0a58be0a482e0a497 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ade0a580 1

दीफू (असम): असम के कार्बी आंगलोंग जिले में बुधवार को भीषण आग लग जाने के कारण 200 से अधिक घर एवं दुकानें जलकर राख हो गईं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार लाहौरीजन बाजार और पास के एक रिहायशी इलाके में आग के कारण कई सिलेंडर फट गए वहीं एक वाहन में आग लग गई.

उन्होंने कहा, ‘आग पर काबू के लिए बोकाजन और नगालैंड के दीमापुर से कई दमकल गाड़ियों को लगाया गया था. आग पर पूरी तरह से नियंत्रण करने में कुछ समय लगा.’ अधिकारी ने कहा कि आग के वास्वतिक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी.

ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस के जमाने में दंगे करने वालों को पनाह मिलती थी, लेकिन अब…’, वडोदरा में पीएम माेदी

उन्होंने कहा, ‘घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन आग के कारण लाखों रुपये की संपत्ति राख हो गई, 200 से अधिक घर और दुकानें जल गईं.’’

Tags: Assam CM, Assam news, Fire incident

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  PM Modi in Bengaluru- 'रॉकी भाई' और कांतारा के स्टार से मिले PM मोदी, पुनीत राजकुमार को भी किया याद... कही यह बड़ी बात