e0a485e0a4b8e0a4ae e0a4aae0a4b0e0a4bfe0a4b7e0a4a6 e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 e0a4aee0a587e0a482 bjp e0a4a8e0a587 22 e0a4aee0a587
e0a485e0a4b8e0a4ae e0a4aae0a4b0e0a4bfe0a4b7e0a4a6 e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 e0a4aee0a587e0a482 bjp e0a4a8e0a587 22 e0a4aee0a587 1

हाइलाइट्स

बीजेपी और उसकी सहयोगी एजीपी ने गुरुवार को असम में देवरी स्वायत्त परिषद चुनाव में जीत हासिल की
2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से असम में किसी भी चुनाव में बीजेपी की यह लगातार 9वीं जीत
इस चुनाव में भाजपा और एजीपी ने 22 में से 12 सीटें जीतीं हैं.

गुवाहाटी. गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच असम से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसकी सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) ने देवरी स्वायत्त परिषद चुनाव में जीत हासिल की है. साल 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद से असम में किसी भी चुनाव में बीजेपी की यह लगातार 9वीं जीत है. इस चुनाव में भाजपा और एजीपी ने 12, कांग्रेस ने दो और अन्य ने आठ सीटें जीतीं हैं.

TOI के अनुसार परिषद में 26 सदस्य होते हैं, जिनमें से 22 सदस्य निर्वाचित होते हैं और शेष चार मनोनीत होते हैं. भाजपा ने 18 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि एजीपी ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. वहीं कांग्रेस ने 14 सीटों पर चुनाव लड़ा, आम आदमी पार्टी (आप) ने सात, रायजोर दल ने दो और असम जातीय परिषद ने एक सीट पर चुनाव लड़ा. इसके साथ ही चुनाव में 29 निर्दलीय भी मैदान में थे.

मालूम हो कि ऊपरी असम के सात जिलों में फैले देवरी बहुल इलाकों में मंगलवार को परिषद के लिए चुनाव हुए. इसमें 43,595 मतदाताओं में से अनुमानत: 80 फीसद ने वोट डाला था. इसमें 22 निर्वाचन क्षेत्र आते हैं. वहीं चुनाव परिणाम आने के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट किया है.

READ More...  कोविद -4 के दौरान अंतरराज्यीय स्थानांतरित करते समय नोट करने के लिए 19 अंक

पढ़ें: जयशंकर ने दोहराई अपनी बात, कहा- यूक्रेन संघर्ष को बातचीत से सुलझाएं दोनों देश

मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘देवरी स्वायत्त परिषद चुनाव में असम भाजपा और सहयोगियों की शानदार जीत, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में चल रही हमारी सरकार के प्रति लोकप्रिय जनविश्वास पर फिर मुहर लगाती है. हमें इतना बड़ा जनादेश देने के लिए परिषद क्षेत्र के मतदाताओं का हृदय से आभार. मैं पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को धन्यवाद देता हूं.’

Tags: Assam, BJP, Himanta biswa sarma

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)