e0a485e0a4b8e0a4ae e0a4ace0a4bee0a4b2 e0a4b5e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4b9 e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a58be0a4a7e0a580 e0a485e0a4ade0a4bfe0a4af
e0a485e0a4b8e0a4ae e0a4ace0a4bee0a4b2 e0a4b5e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4b9 e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a58be0a4a7e0a580 e0a485e0a4ade0a4bfe0a4af 1

हैलाकांडी (असम): असम के कछार जिले में 17 साल की एक लड़की ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके परिजनों ने उसे तत्काल अपने प्रेमी से विवाह करने से मना कर दिया. पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. गौरतलब है कि यह घटना बाल विवाह के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान के बीच हुई. इस अभियान के कारण असम की बराक घाटी में हैलाकांडी, कछार और करीमगंज जिलों में कई नाबालिग लड़कियों की कई शादियां रद्द करनी पड़ी हैं.

प्रदेश में बाल विवाह के खिलाफ तीन फरवरी को शुरू किए गए अभियान में सोमवार तक राज्य में कम से कम 2,441 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के कछार जिले के धलाइ इलाके में 17 साल की लड़की ने शनिवार को फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि इससे पहले उसके परिवार के लोगों ने उसे अपने प्रेमी के साथ विवाह करने की अनुमति देने से मना कर दिया था.

ये भी पढ़ें- Karnataka Election: कर्नाटक में हेलिकॉप्टर फैक्ट्री से BJP की उम्मीदों को लगे नए पंख, JDS के किले पर गड़ाई नजर

लड़की के एक संबंधी ने बताया, ‘वह अपने प्रेमी के साथ भागने की तैयारी में थी, लेकिन परिवार को इसका पता चल गया और उसे रोका. पड़ोसी गांव में बाल विवाह के मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.’ रविवार शाम तक गिरफ्तारियों की संख्या बराक घाटी में 243, कछार में 80, हैलाकांडी में 82 और करीमगंज में 81 थी. विवाह भवन के मालिकों के अनुसार अभियान चलाये जाने के बाद से कई लोगों ने विवाह को रद्द कर दिया है.

READ More...  Kisan Andolan: किसानों और सरकार के बीच 8वें दौर की बातचीत जारी

Tags: Assam news, Assam Police, Child marriage, Himanta biswa sarma

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)