e0a485e0a4b8e0a4ae e0a4aee0a587e0a482 e0a4a5e0a4aae0a58de0a4aae0a4a1e0a4bc e0a4aee0a4bee0a4b0e0a4a8e0a587 e0a4aae0a4b0 e0a4aae0a4a4
e0a485e0a4b8e0a4ae e0a4aee0a587e0a482 e0a4a5e0a4aae0a58de0a4aae0a4a1e0a4bc e0a4aee0a4bee0a4b0e0a4a8e0a587 e0a4aae0a4b0 e0a4aae0a4a4 1

सिलचर: असम के सिल्चर में एक 25 वर्षीय महिला को मंगलवार रात अपने 30 वर्षीय पति को कैंची से गोदकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने ये खबर दी. रिपोर्ट के अनुसार महिला के पति ने नशे की हालत में उसे थप्पड़ मारा और गुस्साई पत्नी ने कैंची से उसपर हमला कर उसकी जान ले ली. मृतक की पहचान फरमीन उद्दीन बरभुइया के रूप में हुई है, जो पेशे से एक ऑटोरिक्शा चालक था, और महिला की पहचान मम्पी बेगम के रूप में हुई है जो सिलचर के मेहरपुर इलाके की रहने वाली है. दंपति यहां अपने दो बच्चों के साथ किराये के मकान में रहते थे.

घंटे भर में हुई मौत 

सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार, महिला ने घायल पति को सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल्स (एसएमसीएच) इलाज के लिए ले गई. कछार जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नुमल महट्टा ने कहा कि एसएमसीएच के डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति के आने पर पुलिस को इन्फॉर्म किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों ने बताया कि शरीर के महत्वपूर्ण हिस्सों में गंभीर चोटें लगने के कारण व्यक्ति की कुछ घंटों में ही मौत हो गयी थी. उसके बाद बाद हॉस्पिटल से पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- नशा बना जिंदगी का दुश्मन :मां ने पैसे नहीं दिए तो बेटे ने दे दी जान, लिखा-राहुल को पैसे दे देना..

महिला ने जुर्म किया कुबूल 

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला ने अपना जुर्म कबूल लिया. उसने पुलिस को बताया कि उसका पति हर रोज  पीकर मारा करता था. पुलिस अधीक्षक महट्टा ने मीडिया को बताया कि महिला  अनुसार मंगलवार को उसके पति ने दारु के नशे में उसे थप्पड़ मारा और उसने बचाव में कैंची से पलटवार किया. हम सच्चाई का पता का लगाने के मामले की जांच कर रहे हैं. 

READ More...  महाराष्ट्र में विकास नहीं वसूली हो रही है, वहां महावसूली अघाडी है: रविशंकर प्रसाद

रोजाना दारू पीकर पत्नी को मरता था पति

पड़ोसियों ने मीडिया को बताया ऐसा कोई रात नहीं होता था जब इनके बीच लड़ाई नहीं होती थी. कभी कभी तो ये हिंसक भी हो जाते थे. पिछली रात भी हमने चीख पुकार सुनीं. जब वहां पहुंचे तो देखे की पति खून से सना पड़ा है. उधर, हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि अधिक खून बाह जाने के कारण इलाज के पहले ही घंटे में फार्मिन की मौत हो गई. वहीं, पुलिस के से मिली जानकारी के अनुसार मम्पी बेगम के खिलाफ केस फाइल करके पूछताछ के जरिये जांच शुरू कर दी गयी है.

Tags: Assam news, Assam Police, Himanta biswa sarma

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)