e0a485e0a4b8e0a4b2e0a580 e0a4b6e0a4bfe0a4b5e0a4b8e0a587e0a4a8e0a4be e0a494e0a4b0 e0a4ade0a4bee0a49ce0a4aae0a4be e0a4aee0a4bf
e0a485e0a4b8e0a4b2e0a580 e0a4b6e0a4bfe0a4b5e0a4b8e0a587e0a4a8e0a4be e0a494e0a4b0 e0a4ade0a4bee0a49ce0a4aae0a4be e0a4aee0a4bf 1

ठाणे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि ‘वास्तविक’ शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में आगामी निकाय चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे. शिंदे शिवसेना के बागी गुट का नेतृत्व करते हैं. उन्होंने ठाणे में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि बागी गुट ‘वास्तविक’ शिवसेना का प्रतिनिधित्व करता है. शिंदे ने शनिवार रात को कहा, ‘भाजपा और शिवसेना आगामी निकाय चुनाव में ठाणे सहित सभी जगहों पर गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे.’ उल्लेखनीय है कि मुंबई सहित राज्य के कई नगर निगमों में आने वाले महीनों में चुनाव होने हैं.

शिंदे की घोषणा इस लिहाज से अहम है कि बागी 40 विधायकों में से कई मुंबई और महानगरीय क्षेत्रों से आते हैं और शिवसेना के पारपंरिक मराठी ‘वोट बैंक’ में सेंध लगा सकते हैं. ठाणे नगर निगम के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसेना ठाणे में पिछले 25 साल से शासन कर रही है और मतदाता सही चुनाव करेंगे. गौरतलब है कि वर्ष 2019 में भाजपा और शिवसेना ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था और बहुमत हासिल किया था, लेकिन बाद में मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर दोनों पार्टियां अलग हो गईं.

ठाणे जिले के कोपरी-पाचपाखाड़ी से विधायक शिंदे ने कहा, ‘(शिवसेना संस्थापक)बालासाहेब ठाकरे हमेशा भाजपा-शिवसेना का गठबंधन चाहते थे. वह कभी नहीं चाहते थे कि शिवसेना का जुड़ाव कांग्रेस या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)से हो. हम बालासाहेब की बातों का पालन कर रहे हैं. भाजपा और शिवसेना राज्य की सत्ता में भी है.’

महाराष्ट्र में मंत्रियों को विभागों का आवंटन
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि मंत्रिपरिषद में 18 मंत्रियों को शामिल करने के पांच दिन बाद रविवार को विभागों का आवंटन कर दिया गया. शिंदे ने नगर विकास और 11 अन्य विभाग जहां अपने पास रखे हैं, वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अहम गृह विभाग आवंटित किए जाने के साथ ही भाजपा को कई महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए गए हैं.

READ More...  ट्विन टॉवर: टल सकता है दिल्ली पर प्रदूषण का खतरा, विस्फोट के समय हवा से यूपी की ओर फैलेगी धूल

Tags: Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Shiv sena

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)