
हाइलाइट्स
आपसी प्रेम को बढ़ाने के लिए दूर्वा के पौधे को घर के दक्षिण पूर्व कोने में लगाना चाहिए.
आप दूर्वा के पौधे को ले जाकर किसी मंदिर में भी लगा सकते हैं.
Vastu Tips : हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र को विशेष मान्यता दी गई है. आज के समय में जो भी व्यक्ति अपना नया घर बनाता है, वह पहले किसी विद्वान वास्तु शास्त्री से सलाह मशवरा जरूर करता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर को बनाने की दिशा और घर में रखी हुई हर वस्तु का प्रभाव घर के वातावरण पर पड़ता है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में रखा हर वस्तु व्यवस्थित और सही दिशा में होना बहुत जरूरी है. घर के अंदर रखी हुई चीज़ों के अलावा, पेड़-पौधों को भी वास्तु शास्त्र में बहुत महत्व दिया गया है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं दूर्वा को घर में किस दिशा में लगाना लाभदायक होता है.
किस दिशा में लगाएं घर में दूर्वा
-दूर्वा को भगवान गणेश का सबसे प्रिय पौधा माना गया है, इसलिए इस पौधे को अपने घर के बगीचे में लगाते समय विशेष ध्यान रखना जरूरी होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, दूर्वा के पौधे को आप घर के उत्तर दिशा में लगा सकते हैं. मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहती है.
यह भी पढ़ें – धन प्राप्ति और व्यापार में वृद्धि के लिए करें ये अचूक उपाय, आर्थिक तंगी होगी दूर, मिलेगी तरक्की
-वास्तु शास्त्र के अनुसार, माना गया है कि घर में लगाया हुआ दूर्वा का पौधा जितना हरा और खिला हुआ होगा, घर में उतनी ही ज्यादा खुशहाली आएगी. ऐसे में दूर्वा के पौधे को घर में लगाने के बाद इसे नियमित रूप से पानी देते रहें और इसकी देखभाल करते रहें. इससे यह हरा-भरा बना रहेगा.
-वास्तुशास्त्र मानता है कि दूर्वा का पौधा घर में लगाने से घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा आती है और इस पौधे की देखभाल करने पर घर में सुख-समृद्धि का वास भी होता है.
-यदि किसी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है तो ऐसे में उस व्यक्ति को दूर्वा के पौधे को अपने घर के ईशान कोण में लगाना चाहिए. इसके अलावा, आप दूर्वा के पौधे को ले जाकर किसी मंदिर में भी लगा सकते हैं. मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से आपकी धन प्राप्ति के मार्ग खुलते हैं.
यह भी पढ़ें – होंठ, ठुड्डी और भौहें, ये तीन अंग खोलते हैं महिलाओं के स्वभाव का राज़
-यदि आपके घर में भी आंतरिक कलह हमेशा बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा आपके घर को घेरे हुए है तो ऐसे में घर में आपसी प्रेम को बढ़ाने के लिए दूर्वा के पौधे को घर के दक्षिण पूर्व कोने में लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर के परिवार के सदस्यों की आंतरिक कलह दूर होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 02:40 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)