e0a486e0a488e0a48fe0a4aee0a4a1e0a580 e0a495e0a4be e0a485e0a4b2e0a4b0e0a58de0a49f e0a497e0a581e0a49ce0a4b0e0a4bee0a4a4 e0a4b0e0a4be
e0a486e0a488e0a48fe0a4aee0a4a1e0a580 e0a495e0a4be e0a485e0a4b2e0a4b0e0a58de0a49f e0a497e0a581e0a49ce0a4b0e0a4bee0a4a4 e0a4b0e0a4be 1

हाइलाइट्स

गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश में हो सकती है ‘भारी बारिश’
उत्तर भारत में बारिश 28 जुलाई के बाद फिर से होने की उम्मीद
देश के उत्तरी हिस्सों में बारिश में कमी जबकि मध्य भारत में बारिश बढ़ेगी

नई दिल्ली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने कहा है कि गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि उत्तर भारत में बारिश 28 जुलाई के बाद फिर से शुरू होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक एक मॉनसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर बढ़ रहा है, जिससे पश्चिमी तट और मध्य भारत में भारी बारिश होने की संभावना है. एक मॉनसून ट्रफ कम दबाव का एक लंबा क्षेत्र होता है, जो भारी और असमान बारिश लाता है.

आईएमडी के मुताबिक अगले 2-3 दिनों के दौरान ट्रफ रेखा के उसी स्थान पर बने रहने की संभावना है और फिर अगले 3-4 दिनों के लिए 27 जुलाई से ये उत्तर की ओर अपनी सामान्य स्थिति की ओर बढ़ सकता है. जबकि दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश और इसके आस-पास के निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तरों पर एक चक्रवाती परिसंचरण भी बना हुआ है. आईएमडी के मुताबिक 25 जुलाई को गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश की संभावना है. जबकि  25 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 24 से 28 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

READ More...  India’s Presidential Election 2022 LIVE: मुकाबला द्रौपदी मुर्मू vs यशवंत सिन्हा, सुबह 10 बजे से शुरू होगी वोटिंग

उत्तराखंड मौसम: 18 जुलाई से कहर बनकर टूटेगी बारिश, यात्रा न करने की अपील, अपने जिले के अपडेट जानिए

आईएमडी ने कहा कि मॉनसून ट्रफ के दक्षिण की ओर बढ़ने के कारण देश के उत्तरी हिस्सों में बारिश में कमी आएगी लेकिन मध्य भारत में बारिश बढ़ेगी. फिर 28 जुलाई के बाद जब ट्रफ रेखा अपनी सामान्य स्थिति में आ जाएगी तो उत्तरी राज्यों में बारिश फिर से शुरू हो जाएगी. आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि 5 अगस्त से 18 अगस्त तक उत्तर और मध्य भारत में बारिश में काफी कमी आ सकती है. पिछले हफ्ते आईएमडी के एक विशेष बुलेटिन के मुताबिक भारत में मानसून की बारिश अगले महीने थोड़ी कम हो सकती है.

Tags: Gujarat, India Meteorological Department, Madhya Pradesh Flood, Monsoon, Rajasthan rain

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)