e0a486e0a488e0a4aae0a580e0a48fe0a4b2 e0a49fe0a580e0a4aee0a58be0a482 e0a495e0a58b 15 e0a4a8e0a4b5e0a482e0a4ace0a4b0 e0a4a4e0a495 e0a495
e0a486e0a488e0a4aae0a580e0a48fe0a4b2 e0a49fe0a580e0a4aee0a58be0a482 e0a495e0a58b 15 e0a4a8e0a4b5e0a482e0a4ace0a4b0 e0a4a4e0a495 e0a495 1

हाइलाइट्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 10 फ्रेंचाइजी टीमें हैं
रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची 15 नवंबर तक सौंपने को कहा है
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने IPL के अगले सत्र की तैयारी शुरू कर दी है

नयी दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 10 फ्रेंचाइजी टीम को अपने रिटेन (अपने साथ बरकरार रखे गए) किए गए खिलाड़ियों की सूची 15 नवंबर तक सौंपने को कहा गया है. एक फ्रेंचाइजी के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने IPL के अगले सत्र की तैयारी शुरू कर दी है और दिसंबर के तीसरे सप्ताह में बेंगलुरू में छोटी नीलामी होगी.

यह भी पता चला है कि अगले सत्र के लिए कुल वेतन की सीमा भी 90 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 95 करोड़ रुपये किए जाने की संभावना है. नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों के लिए बोली लगा सकती हैं और उनके खाते में उतनी राशि होगी जो पिछली बड़ी नीलामी में खिलाड़ियों पर खर्च करने के बाद उनके पास बची थी.

15 मुख्य खिलाड़ियों को रखकर बाकी नीलामी के लिए भेजेंगे

इसके अलावा उन्होंने जिन खिलाड़ियों को छोड़कर नीलामी में वापस भेजा है. उनको दी जाने वाली राशि भी उनके खाते में जुड़ जाएगी. यह उम्मीद की जाती है कि अधिकांश फ्रेंचाइजी 15 मुख्य खिलाड़ियों को रखेंगी और बाकी को नीलामी में भेजा जाएगा, जिसके कि उनके पास बोली लगाने के लिए कम से कम 10 करोड़ रुपये की राशि हो.

T20 World Cup: श्रीलंका को झटका, टीम से बाहर हुए चोटिल दिलशान मधुशंका

READ More...  शमी और सिराज क्या दोनों खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप? किसे मिल सकती है प्लेइंग-11 में जगह, जानें डिटेल

आईपीएल 2023 की नीलामी 16 दिसंबर को, BCCI कर रहा है तैयारी: रिपोर्ट

पिछली नीलामी के बाद पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के पास क्रमश: 3.45 करोड़ रुपये और 2.95 करोड़ रुपये बचे हैं. जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स अपनी पूरी राशि खर्च कर चुके है.

कैपिटल्स, इंडियंस और सनराइजर्स के पास बकाया हैं सिर्फ 10 लाख

दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास पिछले सत्र से 10 लाख रुपये बचे हैं जबकि गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के पास 15 लाख रुपये हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 45 लाख रुपये बचे हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स के पर्स में 95 लाख रुपये हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पास 1.55 करोड़ रुपये बचे हैं.

गांगुली ने सितंबर में स्टेट एसोसिएशन को भेजा था संदेश

गांगुली ने सितंबर माह के अंत में स्टेट एसोसिएशन को संदेश भेजा था. जिसमें में कहा गया था कि आईपीएल को अगले साल से घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदान पर मैच खेलने के प्रारूप में आयोजित किया जाएगा. सभी 10 टीमें अपने घरेलू मैच अपने तय स्थल पर खेलेंगी. बीसीसीआई 2020 के बाद पहली बार पूर्ण घरेलू सत्र का आयोजन कर रहा है.

Tags: Cricket news, Hindi Cricket News, Indian Premier Leauge, IPL

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)