e0a486e0a495e0a4bee0a4b6 e0a49ae0a58be0a4aae0a4a1e0a4bce0a4be e0a4b8e0a587 e0a4abe0a588e0a4a8 e0a4a8e0a587 e0a495e0a580 e0a4b8e0a587

हाइलाइट्स

आकाश से फैन ने की सेलेक्टर बनने के लिए आवेदन करने की अपील
फैन का आकाश चोपड़ा ने मजेदार अंदाज में दिया जवाब
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हैं आकाश चोपड़ा

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में मिली हार के बाद कई लोगों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है. हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है. इसके बाद बीते शुक्रवार को अगली चयन समिति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए. आवेदन की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2022 है.

बीसीसीआई द्वारा आवेदन निकाले जाने के बाद बड़ी संख्या में देश के क्रिकेट प्रेमियों ने पूर्व क्रिकेटर एवं मौजूदा समय में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को इस पद के लिए आवेदन करने की अपील की है. एक फैन ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा, आप सभी पहलू और तमाम बातों का आकाशवाणी में जिक्र करते हैं. आप इन बातों को लागू कर सकते हैं और एक बेहतर टीम चयन में मदद कर सकते हैं.

News18 Hindi

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: भारत की जीत में सबसे बड़ा कांटा है न्यूजीलैंड का यह विस्फोटक खिलाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप में लगाई थी आग

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपने फैन के इस सवाल का बखूबी जवाब भी दिया है. उन्होंने लिखा है, ‘इस बड़ी जिम्मेदारी को किसी दिन हासिल करना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान होगा, लेकिन इस समय नहीं. यह मेरे लिए नहीं है.’

आकाश चोपड़ा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

READ More...  श्रेयस अय्यर टी20 वर्ल्ड कप में नहीं होंगे प्लेइंग-11 का हिस्सा, वसीम जाफर ने बताई इसकी वजह

आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के लिए कुल 10 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 पारियों में 23.0 की औसत से 437 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम दो अर्द्धशतक दर्ज है. चोपड़ा का टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 34.6 का रहा.

आकाश चोपड़ा का आईपीएल करियर:

आकाश चोपड़ा ने देश की प्रतिष्ठित लीग आईपीएल में भी शिरकत की. यहां उन्होंने कुल सात मुकाबले खेले. इस बीच उनके बल्ले से छह पारियों में 8.83 की औसत से कुल 53 रन निकले. आईपीएल में आकाश का स्ट्राइक रेट 74.65 का रहा.

Tags: Aakash Chopra, BCCI, Chetan Sharma, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)