e0a486e0a496e0a4bfe0a4b0 e0a495e0a4ac e0a4a4e0a495 e0a49ae0a4b2e0a587e0a497e0a4be e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a494e0a4b0 e0a4afe0a582e0a495
e0a486e0a496e0a4bfe0a4b0 e0a495e0a4ac e0a4a4e0a495 e0a49ae0a4b2e0a587e0a497e0a4be e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a494e0a4b0 e0a4afe0a582e0a495 1

कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (volodymyr zelensky) ने कहा है कि कोई नहीं जानता कि उनके देश में युद्ध (Russia and Ukraine war) कितने समय तक चलेगा लेकिन यूक्रेनी सेना रूसी सैनिकों का पूर्वी यूक्रेन में मुकाबला कर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर रही है.

जेलेंस्की ने अपने वीडियो संबोधन में कहा कि उन्हें डोनबास क्षेत्र में रूसी सैनिकों को रोकने के लिए लड़ रहे यूक्रेन के अपने रक्षकों पर गर्व है. उन्होंने कहा, ‘‘याद रखें कि मई की शुरुआत में उन्होंने डोनबास पर कब्जा करने की किस तरह से उम्मीद की थी.’’

108 दिन हो गए युद्ध शुरू हुए
उन्होंने कहा कि यह युद्ध का 108वां दिन है और युद्ध की शुरुआत में, यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करने में विफल रहने के बाद, रूस ने बड़े पैमाने पर रूसी-भाषी डोनबास के हिस्सों के अलावा देश के दक्षिणी तट पर कब्जा करने पर ध्यान केंद्रित किया. जेलेंस्की ने कहा कि जब युद्ध का अंत दिखाई नहीं दे रहा है, तो यूक्रेन को अपनी रक्षा करने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए.

अलगाववादी घोषित लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के प्रमुख लियोनिद पासेचनिक ने कहा कि यूक्रेनी लड़ाके शहर के एक औद्योगिक क्षेत्र में बने हुए हैं, जिसमें एक रासायनिक संयंत्र भी शामिल है जहां नागरिकों ने रूसी गोलाबारी के चलते शरण ली थी. पासेचनिक ने शनिवार को कहा कि सिविएरोडोनेत्स्क पूरी तरह से मुक्त नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि यूक्रेन के सैनिक अजोट संयंत्र से शहर पर गोलाबारी कर रहे हैं.

READ More...  Sharad Yadav: 25 साल की उम्र में लड़ गए थे चुनाव, 10 बार रहे सांसद, लालू-नीतीश से रहा खास नाता

Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)