e0a486e0a496e0a4bfe0a4b0 e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8 e0a4a8e0a587 e0a4a4e0a58be0a4a1e0a4bc e0a4b9e0a580
e0a486e0a496e0a4bfe0a4b0 e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8 e0a4a8e0a587 e0a4a4e0a58be0a4a1e0a4bc e0a4b9e0a580 1

जम्‍मू : भारत-पाकिस्‍तान अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर जम्मू जिले के अरिनया सेक्टर में आज सुबह करीब 9 बजे बीएसएफ की चिनाज पोस्ट के पास बीएसएफ के जवानों पर पाकिस्‍तान रेंजर्स ने अचानक फायरिंग कर दी. इसका बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया. इस तरह पाकिस्तान ने सीजफायर को तोड़ दिया.

बीएसएफ के जवान सुबह तारबंदी के पास लगी लाईटों की मरम्मत में जुटे थे, तभी पाक रेंजर्स ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में बीएसएफ ने जवाबी फायरिंग की. हालां‍कि इस फायरिंग में बीएसएफ का कुछ नुक्सान नहीं हुआ है, लेकिन दोनों ओर से 20-20 राउंड फायर किए गए.

बीएसएफ के अनुसार, आज सुबह बीएसएफ के जवानों पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका बीएसएफ ने माकूल जवाब दिया है. फिलहाल इस फायरिंग में बीएसएफ का कुछ भी नुकसान नहीं हुआ है.

गौरतलब है कि पिछले साल 25 फरबरी 2021 को भारत और पाकिस्‍तान की तरफ से एक साझा बयान जारी कर कहा गया है कि दोनों देश भारत-पाक अतंराष्ट्रीय सीमा और लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर साल 2003 के युद्धविराम समझौते (Ceasefire Agreement) का पालन करेंगे, लेकिन पाकिस्तान की मंशा पर पहले भी सवाल खड़े हो रहे थे कि वह ज्‍यादा देर तक इस सीजफायर को कायम नहीं रख सकेगा और आज ऐसा ही हुआ है.

हालांकि फरवरी से पहले 2003 को भी दोनों देशो के बीच सीजफायर का एग्रीमेंट हुआ था, लेकिन पाकिस्तान ने उसे भी नहीं मानकर कई बार सीमा पर गोलाबारी की थी. भारत और पाकिस्तान के बीच 3323 किलोमीटर का लंबा बॉर्डर है, जिसमे 221 किलोमीटर अतंराष्ट्रीय सीमा और 740 किलोमीटर एलओसी है.

READ More...  किसानों और सरकार के बीच 9वें दौर की बैठक, राकेश टिकैत बोले- बातचीत के लिए तैयार

Tags: BSF, Jammu kashmir

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)