
मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 11 December 2022)
आज आपका मन बेचैन रहेगा. किसी बात को लेकर कुछ ज्यादा ही इमोशनल रहेंगे. आज किसी के साथ वाद-विवाद में न उतरें. स्वजनों, स्नेहीजनों के साथ विवाद हो सकता है. आपका मानभंग होने का प्रसंग न बनें, इसका ध्यान रखें. नए काम की शुरुआत आज ना ही करें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है. मित्रों से हानि हो सकती है.
वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 11 December 2022)
आर्थिक कामों में आज कोई अड़चन आ सकती है. मित्रों और रिश्तेदारों के मिलने से मन खुश रहेगा. व्यापार में भागीदारी के काम में आपको लाभ मिलेगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. पूंजी निवेश करने वालों को चाहिए कि वे सावधानीपूर्वक पूंजी निवेश करें. नए कार्यों का प्रारंभ कर सकेंगे. माता-पिता के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 11 December 2022)
आपके दिन का आरंभ शारीरिक और मानसिक स्वस्थता से होगा. आप खुश रहेंगे. परिजन और मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय गुजारेंगे. आज खर्च अधिक न हो, इस पर नियंत्रण रखें. आर्थिक लाभ होगा. हालांकि, दोपहर बाद किसी निवेश में ध्यान से पैसा लगाएं. नौकरीपेशा लोगों को साथी कर्मचारियों का साथ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: मकर राशि वालों को मान-सम्मान मिलने की संभावना, कुंभ, मीन राशि वालों के अपूर्ण कार्य होंगे पूरे
आज का राशिफल: तुला राशि वालों का संतान के साथ मतभेद होगा, वृश्चिक, धनु राशि वाले सोच-समझकर बोलें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : December 11, 2022, 05:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)