e0a486e0a49c e0a495e0a4be e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bfe0a4abe0a4b2 19 e0a485e0a497e0a4b8e0a58de0a4a4 2022 e0a4aee0a587e0a4b7 e0a4b0e0a4be
e0a486e0a49c e0a495e0a4be e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bfe0a4abe0a4b2 19 e0a485e0a497e0a4b8e0a58de0a4a4 2022 e0a4aee0a587e0a4b7 e0a4b0e0a4be 1

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 19 August 2022)

दिन का आरंभ कुछ इस तरह से होगा कि आप उत्साह से भरपूर रहेंगे. शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. पारिवारिक वातावरण आनंदप्रद रहेगा. मित्रों, स्नेहीजनों के साथ मेल-मिलाप होगा, परंतु दोपहर के बाद स्वास्थ्य में परिवर्तन हो सकता है. परिजनों के साथ मनदुःख के प्रसंग भी बन सकते हैं. खान-पान में संयम रखें. बातचीत करते समय किसी के साथ उग्रतापूर्ण भाषा का प्रयोग न हो जाए, इसके लिए जु़बां पर संयम रखें. घर-परिवार और मित्रों के साथ समय अच्छा गुजरेगा.

वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 19 August 2022)

घर के सदस्यों के साथ आप आवश्यक चर्चा करेंगे. घर की सुंदरता बढ़ाने में व्यस्त रहने वाले हैं. मां का विशेष आशीर्वाद मिलेगा. कार्यालय में अधिकारियों के साथ मधुर संबंध बनेंगे. दोपहर के बाद सामाजिक कामों में आप अधिक रुचि लेंगे. मित्रों से लाभ होगा. संतान से कोई अच्छी खबर मिलेगी. नई मित्रता से मन प्रसन्न रहेगा. आकस्मिक धन लाभ की संभावना है.

मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 19 August 2022)

पारिवारिक और व्यवसायिक क्षेत्र में आपका दिन बहुत अच्छी तरह से गुजरेगा. दोनों जगहों पर आवश्यक चर्चाओं में व्यस्त रहने वाले हैं. काम का भार बढ़ने से स्वास्थ्य में कुछ ढीलापन आएगा, परंतु दोपहर के बाद आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. मित्रों के साथ आनंददायक मुलाकात होगी. पर्यटन पर जाने का योग बनेगा. सामाजिक कामों में आप योगदान देंगे.

READ More...  ज्योतिष में वृश्चिक राशि को बताया गया है खतरनाक, लेकिन इन जातकों में होती है ये खास बात

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)