e0a486e0a49c e0a495e0a4be e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bfe0a4abe0a4b2 7 e0a49ce0a581e0a4b2e0a4bee0a488 2022 e0a4aee0a587e0a4b7 e0a4b0e0a4be
e0a486e0a49c e0a495e0a4be e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bfe0a4abe0a4b2 7 e0a49ce0a581e0a4b2e0a4bee0a488 2022 e0a4aee0a587e0a4b7 e0a4b0e0a4be 1

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 7 July 2022)

आप का दिन आर्थिक एवं व्यावसायिक दृष्टिकोण से लाभदायी है. धन लाभ के लिए आप लंबी अवधि का निवेश करने की योजना बनाएंगे. यदि आप व्यापार के साथ जुडे़ हुए हों, तो उसके विस्तार की योजना बना पाएंगे. शरीर और मन से आप तरोताज़ा महसूस करेंगे. आपका दिन मित्रों और स्वजनों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा. छोटी यात्रा या प्रवास भी हो सकता है. आज आप कोई धार्मिक या पुण्य का काम करेंगे. आज का दिन आपके लिए शुभ है.

वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 7 July 2022)

परिश्रम की अपेक्षा कम परिणाम मिलने पर भी आप निष्ठापूर्वक काम को आगे बढ़ाएंगे. आपके क्षेत्र की विशालता और वाणी की मधुरता अन्य लोगों को प्रभावित करेगी. उससे लाभ प्राप्त कर सकेंगे. मधुर वाणी से नए संबंध स्थापित होंगे. कला तथा पढ़ने-लिखने में आपकी रुचि रहेगी. विद्याभ्यास के लिए अनुकूल समय है. बाहर का भोजन करना टालें, अन्यथा पाचनतंत्र की दिक्कत हो सकती है.

मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 7 July 2022)

आज आपका कुछ ज्यादा ही इमोशनल बना रहेगा. विशेष रूप से पानी वाली जगहों पर जाने से बचें. मन किसी बात को लेकर उलझन में रहेगा. आज आपमें निर्णयशक्ति का अभाव रहेगा. माता की स्वास्थ्य को लेकर चिंता होगी. पारिवारिक या जमीन जायदाद के मामले हाथ में न लेना हितकर रहेगा. स्वस्थ नींद का अभाव रहेगा.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)