
मुंबई. साल 2022 का आज आखिरी दिन है. बॉलीवुड के सितारे नए साल के जश्न में डूबे हैं. बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज पहले ही छुट्टियों पर जा चुके हैं. अब नए साल के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में आज साल के अंतिम दिन रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपने फैन्स के नए साल का तोहफा देने वाले हैं.
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल (Animal) फिल्म का पहला लुक आज रिलीज होने वाला है. न्यूईयर ईव के दिन रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म जानवर का पहला लुक जारी किया जाएगा. इसको लेकर फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
आज रिलीज होगा पोस्टर
रणबीर कपूर को एनिमल (Animal) में पहली बार अलग अवतार में देखा जाएगा. क्राइम ड्रामा फिल्म का काफी समय से इंतजार भी हो रहा है. वहीं रणबीर की नई फिल्म को लेकर फैन्स भी काफी उत्साहित हैं. नए साल की शुरुआत रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल (Animal) की नई उम्मीद से की जाएगी. आज फिल्म जानवर का पहला लुक जारी होगा. इस क्राइम ड्रामा फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति धामी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं.
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी. हिंदी के साथ इस फिल्म को तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा. फिल्म को कबीर सिंह फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म के रिलीज से पहले ही रणबीर कपूर के फैन्स काफी एक्साइटेड हैं.
बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र भी सुपरहिट हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार किया था. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट नजर आईं थीं. अब रणबीर की एक और फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरों पर है. रणबीर कपूर पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ भी नजर आने वाले हैं. फिल्म को लेकर फैन्स भी काफी एक्साइटेड हैं. इससे पहले रणबीर कपूर ने भी इस तरह का किरदार नहीं निभाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 07:27 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)