e0a486e0a49c 7 e0a4abe0a587e0a4b0e0a587 e0a4b2e0a587e0a495e0a4b0 e0a48fe0a495 e0a4a6e0a582e0a4b8e0a4b0e0a587 e0a495e0a587 e0a4b9e0a58b
e0a486e0a49c 7 e0a4abe0a587e0a4b0e0a587 e0a4b2e0a587e0a495e0a4b0 e0a48fe0a495 e0a4a6e0a582e0a4b8e0a4b0e0a587 e0a495e0a587 e0a4b9e0a58b 1

जयपुर. हंसिका मोटवानी इन दिनों अपनी शादी में व्यस्त हैं. हंसिका की शादी की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हंसिका बीते 3 रोज से राजस्थान के जयपुर में मुंदोता पैलेस में शादी की रस्में पूरी कर रही हैं. बीते रोज यहां संगीत सेरेमनी में हंसिका और उनके मंगेतर सोहेल कथुरिया ने भी जमकर एंजॉय किया. आज हंसिका और सोहेल दोनों 7 फेरे लेकर एक दूसरे के हो जाएंगे. हल्दी सेरेमनी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हल्दी सेरेमनी के दौरान हंसिका और सोहेल दोनों ही मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं.

ओटीटी पर स्ट्रीम होगी वेडिंग!
बीते 17 नवंबर को पब्लिश की गई pinkvilla की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में यह बताया गया था कि हंसिका और सोहेल अपनी वेडिंग को ऑनलाइन प्रीमियर करने के लिए 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म से बात कर रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया था कि अभी तक डील फाइनल नहीं की गई है.

https://hindi.news18.com/news/entertainment/bollywood-hansika-motwani-all-set-to-tie-the-knot-with-sohail-kathuria-she-has-been-guest-in-his-first-wedding-this-how-their-love-story-statrs-nodps-4990411.html

लेकिन डील होने के बाद लोगों को शादी के मोमेंट्स अपने घर बैठे ही देखने का मौका मिल सकता है. हालांकि इस रिपोर्ट के बाद इसको लेकर कोई पुख्ता खबर नहीं आई है. लेकिन इसको लेकर कहा जा रहा है कि हंसिका और सोहेल की वेडिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर की जाएगी.

हल्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हंसिका और सोहेल की शादी से पहले दोनों हल्दी सेरेमनी में भी काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. शादी की प्री-वेडिंग रस्मों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हल्दी के दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सोहेल और हंसिका दोनों मेहमानों के साथ हल्दी के समय जमकर मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं.

8 साल से दोस्त हैं हंसिका और सोहेल
हंसिका और सोहेल कथुरिया पिछले 8 सालों से दोस्त हैं. सोहेल मुंबई के बिजनेसमेन हैं. इतना ही नहीं सोहेल की यह दूसरी शादी है. इससे पहले सोहेल साल 2016 में रिंकी से शादी कर चुके हैं. हालांकि दोनों की यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और दोनों ने तलाक ले लिया. सोहेल की पहली शादी में हंसिका भी मेहमान बनकर पहुंची थी. शादी के वीडियो में हंसिका मोटवानी भी नजर आ रही हैं.

READ More...  कैटरीना कैफ को भूत से लगता है डर! सोने से पहले एक्ट्रेस कभी नहीं करती ये काम

Tags: Bollywood news, Hansika motwani

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)