e0a486e0a4a4e0a482e0a495e0a580 e0a4b8e0a482e0a497e0a4a0e0a4a8 e0a4b9e0a4b0e0a495e0a4a4 e0a489e0a4b2 e0a485e0a482e0a4b8e0a4bee0a4b0
e0a486e0a4a4e0a482e0a495e0a580 e0a4b8e0a482e0a497e0a4a0e0a4a8 e0a4b9e0a4b0e0a495e0a4a4 e0a489e0a4b2 e0a485e0a482e0a4b8e0a4bee0a4b0 1

हाइलाइट्स

56 साल का नौशाद हत्या के दो मामलों में पहले काट चुका है जेल की सजा
विस्फोटक अधिनियम के एक मामले में भी 10 साल की सजा काट चुका है
29 वर्षीय जगजीत सिंह उत्तराखंड का रहने वाला और बंबीहा गिरोह से जुड़ा है

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली पुल‍िस (Delhi Police) की स्‍पेशल सेल (Special Cell) ने आतंक‍ियों (Terrorist Activities) से संपर्क रखने वालों का भंड़ाफोड़ क‍िया है. स्‍पेशल सेल ने इस मामले में 2 आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार क‍िया है. बताया जाता है क‍ि दोनों आरोपी आतंकियों के साथ संपर्क रखने के अलावा दूसरी आपराध‍िक गत‍िव‍िधियों (Criminal Activities) में भी संल‍िप्‍त थे.

इन दोनों आरोपियों में 29 साल का जगजीत सिंह उर्फ जग्गा है जो उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का रहने वाला है. दूसरा आरोपी 56 साल का नौशाद है जो दिल्ली की जहांगीरपुरी का रहने वाला है. पुल‍िस ने आरोपियों के पास से 3 पिस्टल और 22 ज‍िंदा कारतूस भी बरामद क‍िए हैं.

पढ़ें- एक ही परिवार के तीन सदस्यों की धारधार हथियार से हत्या, दो दिनों तक घर में ही पड़ा रहा शव

पु‍ल‍िस सूत्रों के मुताब‍िक आरोपी नौशाद आतंकी संगठन ‘हरकत-उल-अंसार’ से जुड़ा था. हत्या के दो मामलों में पहले ही जेल की सजा काट चुका है और विस्फोटक अधिनियम के एक मामले में भी 10 साल की सजा काट चुका है. दूसरा आरोपी जगजीत कुख्यात बंबीहा गिरोह से जुड़ा है और उसे विदेश में स्थित राष्ट्र विरोधी तत्वों से निर्देश मिलते रहे हैं. वह उत्तराखंड में हत्या के एक मामले में पैरोल जम्पर है. दोनों आरोपियों की अन्य मामलों में संलिप्तता का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है.

READ More...  इस एम्‍स में खुला एडवांस्‍ड डायग्‍नोस्टिक्‍स रिसर्च सेंटर, मरीजों को ये होगा फायदा

स्‍पेशल सेल की जांच में पता चला है क‍ि ज‍िन आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार क‍िया गया है उनमें जगजीत स‍िंह जग्‍गा उर्फ जग्‍गा उर्फ जस्‍सा उर्फ कप्‍तान पुत्र गुरमेल स‍िंह है. 29 साल का जगजीत स‍िंह उत्‍तराखंड के कोपा कृपाली, गुलत भोज, उधम स‍िंह नगर का मूल न‍िवासी है. वहीं नौशाद उर्फ मोहम्‍मद युनूस बी-1762, जहांगीरपुरी, द‍िल्‍ली का न‍िवासी है.

Tags: Crime News, Delhi police, Delhi Police Special Cell

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)