
श्रीनगर. जम्मू में सिलसिलेवार ढंग से हुए आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय ने घाटी में आतंक की कमर तोड़ने के लिए दो दिन में तीन महत्वपूर्ण कदम उठाए. गुरुवार को गृह मंत्रालय ने कश्मीर में सक्रिय द रजिस्टेंस फ्रंट को आतंकी संगठन घोषित किया, जम्मू में सक्रिय लश्कर कमांडर
मोहम्मद अमीन खुऐअब उर्फ अबू खुएअब को आतंकवादी घोषित किया. इसके अलावा आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर के मुख्य भर्तीकर्ता अबू उस्मान अली कश्मीरी उर्फ एजाज अहमद को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डेजिग्नेटिड आतंकवादी घोषित किया है.
गृह मंत्रालय ने यूएपीए एक्ट के तहत ई गैजेट नोटिफिकेशन के जरिए यह तीनों घोषणा की. खुफिया सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक कुछ दिनों पहले हुए जम्मू हमलों में भी आतंकी मोहम्मद अमीन खुऐअब की बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका है. नोटिफिकेशन के मुताबिक पाकिस्तान की शह पर यह आतंकी खासतौर पर जम्मू इलाके में सक्रिय है और पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से इसका गहरा नाता है. फिलहाल इस शख्स का ठिकाना अभी पाकिस्तान में है और वह पीओके रीजन जम्मू के पास लश्कर के लिए बतौर लॉन्चिंग कमांडर का काम करता है.
इस आतंकी की प्रमुख भूमिका है पाकिस्तान से घुसपैठियों को भारत की सीमा में दाखिल कराना और खास तौर पर जम्मू इलाके में आतंकवाद फैलाना है. आतंकियों के लॉन्चिंग पैड से यह आतंकी घुसपैठ कराता है और भारत में आतंक फैलाता है. गृह मंत्रालय को जम्मू के डोडा जिले और उसके आसपास के इलाकों में सक्रिय लश्कर आतंकी मोहम्मद अमीन खुऐअब उर्फ अबू खुएअब की जानकारी कई दिनों से मिल रही थी. इसके बाद 5 जनवरी को यह महत्वपूर्ण घोषणा की गई.
खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों का यह भी मानना है कि लश्कर, जो कि हाल ही के दिनों में कश्मीर में कमजोर हुआ है. अब यह आतंकी जम्मू में अपने संगठन को मजबूत कर रहा है और इसीलिए उसने इतने बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने में मदद की. आतंकी गतिविधियों में आतंकवादियों को हथियार की सप्लाई उनके लिए फंड मुहैया करवाना इस शख्स की प्रमुख गतिविधियां हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Home ministry, Jammu kashmir
FIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 01:38 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)