e0a486e0a4a4e0a58de0a4aee0a4a8e0a4bfe0a4b0e0a58de0a4ade0a4b0 e0a494e0a4b0 e0a488e0a4aee0a4bee0a4a8e0a4a6e0a4bee0a4b0 e0a4b9e0a58b
e0a486e0a4a4e0a58de0a4aee0a4a8e0a4bfe0a4b0e0a58de0a4ade0a4b0 e0a494e0a4b0 e0a488e0a4aee0a4bee0a4a8e0a4a6e0a4bee0a4b0 e0a4b9e0a58b 1

हाइलाइट्स

कर्क राशि की महिलाओं को भावुक माना जाता है.
कर्क राशि महिलाएं प्यार में जल्दी नहीं पड़ती.

Astrology Prediction: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति की कुंडली में जिस स्थान में चंद्रमा बैठा हो वही व्यक्ति की राशि कहलाती है. हर राशि का अपने जातकों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर राशि के जातक का स्वभाव दूसरी राशि से अलग होता है. किसी भी व्यक्ति की राशि या उसकी जन्म कुंडली को देखकर उसके स्वभाव के बारे में बताया जा सकता है. मनुष्य के जीवन में घटित होने वाली अधिकतर घटनाएं बहुत हद तक राशियां निर्धारित करती हैं.

इसी क्रम में ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा आज हमे बता रहे हैं राशि चक्र की चौथी राशि कर्क के बारे में.

कर्क राशि वालों की विशेषता

-कर्क राशि वालों का स्वभाव आत्मनिर्भर, ईमानदार और ना झुकने वाला होता है. कर्क राशि वालों को न्याय दिलाना अच्छा लगता है. इस राशि के लोगों की स्मरण शक्ति भी काफी तेज होती है. इसके अलावा कर्क राशि के जातक संवेदनशील और भावनात्मक भी होते हैं. इस राशि के लोगों को अपने परिवार से लगाव रहता है. ऐसे व्यक्ति सामाजिक गतिविधियों में भाग लेते हैं साथ ही ये देश भक्त भी होते हैं.

यह भी पढ़ें – Tulsi Ke Upay: तुलसी के सूखे पत्तों से भी चमक सकती है आपकी किस्मत, करें ये 4 उपाय

-कर्क राशि के लोग अपने जीवन साथी के प्रति वफादार होते हैं. इन्हें अपने जीवन साथी की प्रशंसा शब्दों में करते नहीं आती. इनके लिए इनके बच्चे और परिवार के सदस्य ही सबसे अहम होते हैं. दोस्ती के मामले में कर्क राशि के जातक विश्वसनीय होते हैं. यह सरल और दयालु प्रवृत्ति के माने जाते हैं. ये लोग अपने मित्रों से गहरी से गहरी बात भी साझा कर लेते हैं.

READ More...  इन 5 रत्नों की अंगूठियों को धारण करके पा सकते हैं अपार धन-संपत्ति

यह भी पढ़ें – इस रत्न को धारण कर चमकाएं अपनी किस्मत, जानें पहनने का सही तरीका

-यदि बात की जाए कर्क राशि की महिलाओं के बारे में तो कर्क राशि की महिलाओं को संवेदनशील और भावुक माना जाता है लेकिन यह महिलाएं प्यार में जल्दी नहीं पड़ती क्योंकि यह अपनी भावनाओं को लेकर सतर्क रहती हैं. वहीं जब कर्क राशि की महिलाएं किसी रिश्ते में पड़ती हैं तो उस रिश्ते के प्रति पूरी तरह से वफादार होती हैं. इस राशि वाली महिलाओं का दिल जीतने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)