आदित्य रॉय कपूर के अभिनय से सजी फिल्म ‘ओम: द बैटल विदिन’ का पहला गाना आज 26 जून को रिलीज कर दिया गया. गाने का नाम है- ‘सेहर (Seher). गाने का गीत-संगीत काफी अच्छा है. गाने के जरिये टूटे दिल की दास्तां को बयां करने की कोशिश हुई है. इसे आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी पर फिल्माया गया है.
फिल्म विशेषज्ञ कोमल नाहटा ने ट्विटर के जरिये गाने की रिलीज की जानकारी दी है. वे ट्वीट करके गाने के भाव को समझा रहे हैं. वे लिखते हैं, ‘वह दौर जब लगता है कि दुनिया का अंत हो गया है. ‘सेहर’ आपको टूटे हुए दिल की कहानी बयां करेगी.’ अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

‘ओम: द बैटल विदिन’ का पहला गाना अरिजीत सिंह ने गाया है. (फोटो साभार: [email protected])
अरिजीत सिंह की आवाज के जादू में खोए फैंस
गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है. गाने का संगीत अर्को प्रावो मुखर्जी ने तैयार किया है. गाने के बोल ए. एम. तुराज (AM Turaz) ने लिखे हैं. लोग गाने की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है, ‘अरिजीत सिंह का एक और मास्टरपीस. दिन की शुरुआत अरिजीत सिंह से होती है और खत्म भी उन्हीं के साथ होता है.
आदित्य पहली बार एक्शन करते आएंगे नजर
फिल्म में उनके अलावा संजना सांघी, जैकी श्रॉफ, प्रकाश राज, आशुतोष राणा और प्राची शाह अहम रोल निभा रहे हैं. कपिल वर्मा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म में आदित्य पहली बार एक्शन करते नजर आएंगे. ‘ओम’ से आदित्य रॉय कपूर दमदार वापसी करने के लिए तैयार हैं.
‘ओम: द बैटल विदिन’ 1 जुलाई को होगी रिलीज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘ओम: द बैटल विदिन’ एक कमांडो की कहानी है जो अपने देश को बचाने और उन सवालों के जवाब खोजने के मिशन पर है, जिन्होंने उसके पूरे अस्तित्व को धुंधला कर दिया है. ओम का निर्माण जी स्टूडियोज और ‘ए पेपर डॉल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन’ ने मिलकर किया है. यह फिल्म 1 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aditya Roy Kapur, Arijit Singh, New song
FIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 18:44 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)