e0a486e0a4a6e0a4bfe0a4a4e0a58de0a4af e0a4b0e0a589e0a4af e0a495e0a4aae0a582e0a4b0 e0a495e0a580 e0a4abe0a4bfe0a4b2e0a58de0a4ae om

आदित्य रॉय कपूर के अभिनय से सजी फिल्म ‘ओम: द बैटल विदिन’ का पहला गाना आज 26 जून को रिलीज कर दिया गया. गाने का नाम है- ‘सेहर (Seher). गाने का गीत-संगीत काफी अच्छा है. गाने के जरिये टूटे दिल की दास्तां को बयां करने की कोशिश हुई है. इसे आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी पर फिल्माया गया है.

फिल्म विशेषज्ञ कोमल नाहटा ने ट्विटर के जरिये गाने की रिलीज की जानकारी दी है. वे ट्वीट करके गाने के भाव को समझा रहे हैं. वे लिखते हैं, ‘वह दौर जब लगता है कि दुनिया का अंत हो गया है. ‘सेहर’ आपको टूटे हुए दिल की कहानी बयां करेगी.’ अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Aditya Roy Kapur, OM The Battle Within first song released, Arijit Singh new song Seher, Sanjana Sanghi, OM: The Battle Within, OM: The Battle Within release date, ओम: द बैटल विदिन, पहला गाना सेहर हुआ रिलीज

‘ओम: द बैटल विदिन’ का पहला गाना अरिजीत सिंह ने गाया है. (फोटो साभार: [email protected])

अरिजीत सिंह की आवाज के जादू में खोए फैंस
गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है. गाने का संगीत अर्को प्रावो मुखर्जी ने तैयार किया है. गाने के बोल ए. एम. तुराज (AM Turaz) ने लिखे हैं. लोग गाने की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है, ‘अरिजीत सिंह का एक और मास्टरपीस. दिन की शुरुआत अरिजीत सिंह से होती है और खत्म भी उन्हीं के साथ होता है.

आदित्य पहली बार एक्शन करते आएंगे नजर
फिल्म में उनके अलावा संजना सांघी, जैकी श्रॉफ, प्रकाश राज, आशुतोष राणा और प्राची शाह अहम रोल निभा रहे हैं. कपिल वर्मा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म में आदित्य पहली बार एक्शन करते नजर आएंगे. ‘ओम’ से आदित्य रॉय कपूर दमदार वापसी करने के लिए तैयार हैं.

READ More...  सलमान खान की मां सलमा का धूमधाम से मनाया गया 80वां जन्मदिन, झूमकर नाचीं हेलन, देखिए जश्न की PHOTOS

‘ओम: द बैटल विदिन’ 1 जुलाई को होगी रिलीज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘ओम: द बैटल विदिन’ एक कमांडो की कहानी है जो अपने देश को बचाने और उन सवालों के जवाब खोजने के मिशन पर है, जिन्होंने उसके पूरे अस्तित्व को धुंधला कर दिया है. ओम का निर्माण जी स्टूडियोज और ‘ए पेपर डॉल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन’ ने मिलकर किया है. यह फिल्म 1 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Tags: Aditya Roy Kapur, Arijit Singh, New song

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)