मुबंई. सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपनी नई फिल्म की ऐलान करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की हैं. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) के साथ काम करने जा रही हैं. उनकी आने वाली इस फिल्म को निर्देशक अनुराग बसु (Anurag Basu) और फिल्ममेकर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) मिलकर बना रहे हैं. बता दें कि अनुराग-भूषण की इस फिल्म का नाम ‘मेट्रो इन दिनों’ (Metro In Dino) हैं.
सारा अली खान ने फिल्म का हिस्सा बनने के लिए अपना आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेट्रो इन दिनों’ का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित और आभारी हूं. शूट जल्द शुरू होगी.’ इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया है.

(फोटो साभार इंस्टाग्राम @saraalikhan95)
सारा ने फिल्म के बारे में जानकारी शेयर करते हुए फिल्म के मेकर्स और कास्ट संग दो तस्वीरें भी शेयर की हैं. पहली तस्वीर में सारा म्यूजिशियन प्रितम, एक्टर आदित्य रॉय कपूर, डायरेक्टर अनुराग बसु और प्रोड्यूसर भूषण कुमार के साथ दिखाई दे रही हैं. जबकि दूसरी फोटो में वह आदित्य और अनुराग संग हंसते हुए पोज दे रही हैं.

(फोटो साभार इंस्टाग्राम @saraalikhan95)
सोशल मीडिया पर सारा का पोस्ट वायरल हो चुका है. अदाकारा फैन्स उन्हें फिल्म के हिस्सा बनने के लिए बधाई दे रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बार होगा जब पर्दे पर सारा, आदित्य संग दिखाई देंगी. इसके साथ वह निर्देशक अनुराग बसु के साथ भी पहली बार काम करने जा रही हैं. ऐसे में सारा अपने नए को-स्टार और डायरेक्टर के संग काम करने को लेकर काफी बेताब हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सारा की आने वाली फिल्म एक लव स्टोरी बेस्ड है,जिसमें नई जनरेशन को ध्यान में रख कर फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aditya Roy Kapur, Entertainment news., Sara Ali Khan
FIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 15:20 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)