
ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा के दंपत्ति प्रवीण और ऊषा स्विटजरलैंड घूमने के लिए गए थे. इस दौरान अबू धाबी की पुलिस ने ग्रेटर नोएडा निवासी रोक लिया. अबू धाबी पुलिस ने प्रवीण की पत्नी को वापस इंडिया भेज दिया. जानकारी पर मालूम पड़ा कि अबू धाबी पुलिस का दावा है कि कारोबारी की शक्ल 1 क्रिमिनल से मिलती है. इसी शक पर उन्होंने प्रवीण को अरेस्ट कर लिया. पीड़ित परिवार का कहना है कि 48 घंटे से उनका संपर्क नहीं हुआ है. पीड़ित परिवार ने डीएम से इस मामले में शिकायत की है. गौतम बुध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने विदेश मंत्रालय को इस बाबत पत्र भी भेजा है.
कारोबारी प्रवीण कुमार सीमेंट और स्टील का कारोबार करते हैं. सीमेंट कंपनी ने पति-पत्नी को स्विजरलैंड टूर पर भेजा था. दोनों 11 अक्टूबर को दिल्ली से स्विजरलैंड के लिए रवाना हुए थे. इन लोगों को अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से स्विजरलैंड के लिए दूसरी फ्लाइट पकड़नी थी. उसी दौरान अबू धाबी पुलिस ने प्रवीण शर्मा को रोक लियाय उसने कहा कि आप की शक्ल एक अपराधी से मिलती है. प्रवीण की पत्नी उषा शर्मा को आबू धाबी से भारत के लिए भेज दिया गयाय
इसके बाद प्रवीण की पत्नी उषा शर्मा और उनके परिवार जन गौतम बुध नगर जिला अधिकारी से इस मामले में मुलाकात की. जिलाधिकारी ने विदेश मंत्रालय और अबू धाबी में भारतीय दूतावास से संपर्क किया. फिलहाल, जिलाधिकारी ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिख परिवार को जल्द राहत देने का आश्वासन दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: ADG police, Dubai, Greater Noida Authority, Noida crime
FIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 12:35 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)