e0a486e0a4aee0a4bfe0a4b0 e0a496e0a4bee0a4a8 e0a494e0a4b0 e0a495e0a4bfe0a4afe0a4bee0a4b0e0a4be e0a486e0a4a1e0a4b5e0a4bee0a4a3e0a580
e0a486e0a4aee0a4bfe0a4b0 e0a496e0a4bee0a4a8 e0a494e0a4b0 e0a495e0a4bfe0a4afe0a4bee0a4b0e0a4be e0a486e0a4a1e0a4b5e0a4bee0a4a3e0a580 1

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले विज्ञापनों और कृत्यों से दूर रहना चाहिए. खान और अभिनेत्री कियारा आडवाणी को एक बैंक के विज्ञापन के बाद सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि खान को भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को ध्यान में रखते हुए विज्ञापन करने चाहिए.

इसको लेकर मचा बवाल
विज्ञापन में खान और आडवाणी को नवविवाहित जोड़े के रूप में अपनी शादी से लौटते हुए दिखाया गया है और चर्चा की जा रही है कि वे दोनों बिदाई के दौरान नहीं रोए थे. विज्ञापन में आगे दिखाया गया है कि जोड़ा दुल्हन के घर पहुंचता है और दूल्हा दुल्हन के घर में पहला कदम रखता है, जो परंपारिक प्रथा के विपरीत है, जबकि पारंपरिक प्रथा के अनुसार दुल्हन, दूल्हे के घर जाती है और उसके घर में पहला कदम रखती है.

नरोत्तम मिश्रा के पास आई शिकायत
इस बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने कहा कि शिकायत मेरे पास भी आई है. शिकायत मिलने के बाद एक निजी बैंक के लिए अभिनेता आमिर खान का विज्ञापन मैंने भी देखा है. मेरा आमिर जी से अनुरोध है कि भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को ध्यान में रखकर आगे इस तरह का विज्ञापन करें.

बैंका का है विज्ञापन
बता दें कि यह विज्ञापन एक निजी बैंक का है. जिसमें आमिर खान और कियारा आडवाणी बैंक को लेकर प्रचार करते नजर आ रहे हैं. इस वज्ञापन में गृह प्रवेश का दृश्य फिल्माया गया है. जिसमें आमिर खान और कियारा आडवाणी शादी के बाद गृह प्रवेश के लिए दरवाजे के बाहर खड़े रहते हैं. इसके बाद बहू की जगह आमिर खान घर के अंदर प्रवेश करते हैं. साथ ही इसमें परंपरा के बदलाव को लेकर पंच भी डाला गया है. इस विज्ञापन को लेकर पिछले दिनों से आपत्ति जताई जा रही है. सोशल मीडिया पर भी इसका विरोध देखने को मिला है.

Tags: Aamir khan, Bollywood news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  आशुतोष राणा-रेणुका शहाणे की बच्चे संग फोटो देख घूमा यूजर्स का सिर; नहीं कर पा रहे यकीन, क्या है हकीकत?