e0a486e0a4b0e0a486e0a4b0e0a486e0a4b0 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a496e0a581e0a4b6 e0a4b9e0a581e0a488e0a482 e0a4aae0a58d

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने एस. एस. राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के लिए अपनी खुशी जताई है. उन्होंने अपने एक पोस्ट से टीम आरआरआर को बधाई दी. बता दें कि ‘आरआरआर’ को ‘2023 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड’ में बेस्ट पिक्चर – नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी में नॉमिनेट किया.इसने सूची में दो स्थान हासिल किया है. अब ‘आरआरआर’ का मुकाबला, कोरियाई फिल्म ‘डिसिजन टू लीव’, जर्मन फिल्म ‘ ऑल क्वाइट ऑन वेस्टर्न फ्रंट’, अर्जेंटीना की फिल्म ‘अर्जेंटीना, 1985’ और फ्रांसीसी-डच फिल्म ‘क्लोज़’ से है.

ग्लोबल अवार्ड में नॉमिनेट किये जाने के बाद बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड के लोकप्रिय सितारे डायरेक्टर एसएस राजामौली और सहित फिल्म के सभी कास्ट और उनकी टीम को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने टीम आरआरआर को बधाई दी
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर टीम आरआरआर के लिए एक बधाई संदेश लिखा और राम चरण और जूनिएर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन सहित राजामौली को बधाई दी.

News18 Hindi

(फोटो साभार: priyankachopra/Instagram)

बॉक्स ऑफिस की खूब कमाई
बता दें कि फिल्म आरआरआर इस साल 24 मार्च को रिलीज़ हुई थी.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने विश्व स्तर पर 1200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. फिल्म की कहानी की बात करें तो, इसकी कहानी 1920 के दशक की है. कथित तौर पर फिल्म में सीताराम राजू और कोमाराम भीम जैसे रियल लाइफ के दो भारतीय नायकों का जिक्र भी मिलता है, जिन्होंने निजाम और अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया था.

READ More...  जेनिफर विंगेट अब करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, मेकर्स कार्तिक आर्यन के अपोजिट करेंगे कास्ट?

आरआरआर सीक्वल कार्ड पर है
हाल ही में एक इंटरव्यू में, निर्देशक एसएस राजामौली ने पुष्टि की कि उन्होंने आरआरआर सीक्वल के लिए एक रोमांचक आइडिया पर काम कर रहे हैं. हालाँकि, उन्होंने इसके बारे में कुछ खास नहीं बताया क्योंकि स्क्रिप्ट अभी भी काम चल रहा है. अगर चीजें योजना के अनुसार चलती हैं, तो राजामौली द्वारा महेश बाबू के साथ अपकमिंग फिल्म को पूरा करने के बाद ‘आरआरआर 2’ की शूटिंग शुरू कर देंगे.

Tags: Entertainment news., Priyanka Chopra, RRR Movie, Ss rajamouli

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)