e0a486e0a4b0e0a4ace0a580e0a486e0a488 e0a4a8e0a587 e0a485e0a4aee0a587e0a4b0e0a4bfe0a495e0a4a8 e0a48fe0a495e0a58de0a4b8e0a4aae0a58d
e0a486e0a4b0e0a4ace0a580e0a486e0a488 e0a4a8e0a587 e0a485e0a4aee0a587e0a4b0e0a4bfe0a495e0a4a8 e0a48fe0a495e0a58de0a4b8e0a4aae0a58d 1

हाइलाइट्स

आरबीआई ने अमेरिकन एक्सप्रेस पर लगे प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटाया.
अब कंपनी एक बार फिर नए ग्राहकों को कार्ड जारी कर सकेगी.
आरबीआई द्वारा यह प्रतिबंध पिछले साल 1 मई से लगाया गया था.

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक ने अमेरिकन एक्सप्रेस पर लगे प्रतिबंधों को बुधवार को हटा दिया. केंद्रीय बैंक ने पिछले साल मई में अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प पर भारत में व्यावसायिक प्रतिबंध लगाते हुए उसे नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया था. हालांकि, प्रतिबंध हटाए जाने के बाद अब कंपनी एक बार फिर नए ग्राहकों को कार्ड जारी कर पाएगी.

आरबीआई ने पेमेंट सिस्टम डेटा के स्टोरेज संबंधी नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर अमेरिकन एक्सप्रेस पर यह प्रतिबंध लगाया था. आरबीआई ने पाबंदी हटाते हुए एक बयान में कहा कि अब कंपनी द्वारा डेटा स्टोरेज संबंधी नियमों का अनुपालन संतोषजनक है.

ये भी पढ़ें- भारत के आर्थिक विकास के लिए क्या है सबसे बड़ा खतरा, क्या कहा आरबीआई एमपीसी मेंबर ने?

केंद्रीय बैंक का बयान

बैंक ने बयान में कहा कि आरबीआई द्वारा 6 अप्रैल 2018 को पेमेंट सिस्टम डेटा के स्टोरेज संबंधी जारी सर्कुलर के अनुपालन में संतोषजनक व्यवहार दिखाए जाने के बाद अमेरिकन एक्सप्रेस पर लगा प्रतिबंध तुरंत प्रभाव हटाया जाता है. आरबीआई ने बताया है कि कंपनी को भारत में नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया गया था.

कब लगा था प्रतिबंध

आरबीआई ने पिछले साल 23 अप्रैल को इस प्रतिबंध की घोषणा की थी. हालांकि, इसकी शुरुआत 1 मई 2021 से हुई थी. आरबीआई ने पीएसएस एक्ट की धारा 17 के तहत यह कार्रवाई की थी.

READ More...  एसोचैम पुरस्कार विजेता 'कपिवा' की आर एंड डी हेड डॉ कृति सोनी ने दी बालों के झड़ने को रोकने के लिए हेयर केयर जूस की सलाह

ये भी पढ़ें- आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में सरकार, एलआईसी भी बेचेगी शेयर!

क्या है अमेरिकन एक्सप्रेस?

यह एक पेमेंट नेटवर्क कंपनी है जो ग्राहकों को चार्ज कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ट्रेवल चेक व कॉर्पोरेट बैंकिंग की सुविधा देती है. भारत में यह एक पमेंटे सिस्टम कंपनी के तहत कार्ड नेटवर्क ऑपरेट करती है. इसका मुख्यालय अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में है.

हाल ही में मास्टरकार्ड से हटाया था प्रतिबंध

केंद्रीय बैंक ने 16 जून 2022 को एक अन्य पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी मास्टरकार्ड से भी प्रतिबंध हटाकर उसे नए ग्राहक जोड़ने की अनुमति दे दी थी. मास्टरकार्ड पर भी इन्हीं कारणों से प्रतिबंध लगाया गया था. मास्टरकार्ड पर पिछले साल 22 जुलाई से नए कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी गई थी. इन दोनों के एक अलावा एक और पेमेंट कंपनी डाइनर्स क्लब पर अभी रोक लागू है.

Tags: Business news in hindi, Credit card, Debit card, RBI, Restrictions

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)