
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने करीब एक साल बाद अमेरिका की पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी मास्टरकार्ड (Mastercard) को बड़ी राहत दी है. दरअसल, केंद्रीय बैंक ने मास्टरकार्ड पर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटा दिया है. इसके अलावा आरबीआई ने मास्टरकार्ड को अपने नेटवर्क पर नए ग्राहक जोड़ने की इजाजत दे दी है.
केंद्रीय बैंक ने कहा है कि मास्टरकार्ड एशिया/पैसिफिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पेमेंट सिस्टम डाटा के स्टोरेज के संतोषजनक कंप्लायंस के मद्देनजर 14 जुलाई 2021 को मास्टरकार्ड पर नए कस्टमर जोड़ने को लेकर जो प्रतिबंध लगा दिया गया था उसे वापस लेने का फैसला किया गया है.
ये भी पढ़ें- Data Storage Norms: मास्टरकार्ड ने रिजर्व बैंक को सौंपी ऑडिट रिपोर्ट, कंपनी ने कही ये बात
भारत में 22 जुलाई, 2021 से नए कार्ड जारी करने पर लगी थी रोक
लोकल डेटा स्टोरेज नॉर्म्स का कंप्लायंस नहीं करने को लेकर आरबीआई ने 14 जुलाई को मास्टरकार्ड पर नए क्रेडिट, डेबिट और प्रीपेड कार्ड जारी करने को लेकर अनिश्चितकाल के लिए पाबंदी लगा दी थी. केंद्रीय बैंक ने मास्टरकार्ड को 22 जुलाई, 2021 से अपने कार्ड नेटवर्क में नए घरेलू ग्राहकों को शामिल करने पर बैन लगा दिया था. बता दें कि डेटा लोकलाइजेशन के नियमों के तहत कंपनी को भारतीय ग्राहकों के डेटा देश में ही रखने की जरूरत है.
अमेरिकन एक्सप्रेस और डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल पर लगी हुई है रोक
गौरतलब है कि मास्टरकार्ड से पहले केंद्रीय बैंक ने अप्रैल 2021 में अमेरिकन एक्सप्रेस और डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल को नए घरेलू ग्राहक जोड़ने से रोक लगाई थी.
क्या है मास्टरकार्ड
उल्लेखनीय है कि मास्टरकार्ड एक फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर है जो विभिन्न फाइनेंशियल संस्थानों के साथ पार्टनरशिप करता है और डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, गिफ्ट कार्ड इत्यादि जैसे कैशलेस इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट के विभिन्न तरीकों की पेशकश करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Credit card, Debit card, Mastercard, RBI, Reserve bank of india
FIRST PUBLISHED : June 16, 2022, 19:46 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)