पटना6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आरा डीएम से वार्ता करने पहुंचा शिक्षक संघ
भोजपुर के डीएम द्वारा विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति से जुड़ा पत्र इन दिनों काफी चर्चा में है। इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है। पत्र में उन्होंने शिक्षकों को वाट्सएप पर उपस्थिति का प्रमाण भेजने का निर्देश दिया है। साथ ही विद्यालय को 20 मिनट के बाद रजिस्टर की उपस्थिति पंजी की फोटो खींचकर बीईओ को भेजना है। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की भोजपुर इकाई संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु के नेतृत्व में शिक्षकों ने भोजपुर के डीएम से मुलाकात कीl संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु ने बताया कि भोजपुर डीएम के द्वारा 18 जुलाई 2022 को, पत्रांक-3554 के द्वारा जो पत्र निर्गत किया गया था, उस पर संघ ने अपना विचार रखाl 20 मिनट के पश्चात रजिस्टर की उपस्थिति पंजी की फोटो खींचकर बीईओ को देने के सवाल पर डीएम ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को अधिकृत कर दियाl डीएम ने शिक्षकों को शिक्षा के स्तर को उठाने में सहयोग करने करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षक को ससमय विद्यालय पहुंचना चाहिएl पत्र निकालने का हमारा उद्देश्य शिक्षक को शोषित करने का नहीं बल्कि शिक्षा के स्तर को उठाने का हैl उन्होंने संघ के आवेदन को वहां पर उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन को सौंपते हुए कहा कि अगर शिक्षक विलंब से आते हैं तो उनका हस्ताक्षर प्रधानाध्यापक को बनवा लेना है। लेकिन यह तीन दिन तक लगातार नहीं होना चाहिए।

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ भोजपुर की ओर से दिया गया पत्र
संघ ने वार्ता को सफल बताया
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ भोजपुर के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु और प्रधान सचिव राजेश कुमार सिंह ने डीएम के साथ संघ की वार्ता को सफल बताते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। वार्ता के दौरान डीईओ अहसन, संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु, प्रधान सचिव राजेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष परमेश्वर पासवान, प्रखंड अध्यक्ष किंग अभिषेक क्षत्रप, विजय कुमार सिंह, निर्भय कुमार सिंह, सत्येंद्र दुबे, मीडिया प्रभारी संजय कुमार पाण्डेय, पीरो उपाध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा, शिक्षक डॉ. राजेन्द्र सिंह, हरेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)