
हाइलाइट्स
पैसों की दिक्कत से परेशान था पूर्व दिग्गज.
जॉब के लिए शराब छोड़ने तक को था तैयार.
नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं तो कई ऐसे भी होते है, जिनका करियर लंबा नहीं चल पाता और वह जल्दी ही कंगाल होने की कगार पर आ जाते हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें पैसों की काफी दिक्कत थी. वह जॉब के लिए शराब छोड़ने तक के लिए तैयार थे.
विनोद कांबली ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से उन्हें कोचिंग देने के लिए नौकरी की गुहार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि इस नौकरी के लिए मुझे शराब भी छोड़नी पड़ी तो मैं छोड़ दूंगा. इस बारे में कांबली ने मिड डे से इंटरव्यू के दौरान कहा,” कुछ नियम होते हैं जिन्हें सभी को फॉलो करना होता है. यदि कोई नियम आपको उस चीज को करने की अनुमति नहीं देता है तो उसका हमें पालन करना चाहिए. अगर मुझे इसे करने के लिए कहा जाता तो मैं तुरंत ही शराब पीना छोड़ देता. मुझे कोई समस्या नहीं है.”
कांबली ने आगे कहा, ” मैं सीआईसी (क्रिकेट इंप्रूवमेंट कमिटी) में आया था यह एक आदर्श जॉब थी. मैं कुछ मदद के लिए MCA (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन) गया था. मेरा एक परिवार था जिसकी मुझे देखभाल करनी थी. मैंने एमसीए से कई बार कहा कि अगर आपको मेरी आवश्यकता है तो मैं इसके लिए तैयार हूं.”
IND vs PAK: टीम इंडिया कैसे चटाएगी पाकिस्तान को धूल? दिग्गज खिलाड़ी ही हो गई पहले मैच से बाहर
इसके बाद एमसीए ने उन्हें काम पर रखा. बता दें कि विनोद मुंबई में जन्मे एक बेहतरीन खिलाड़ी थे. उन्होंने भारत के लिए कुल 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 1084 और 2477 रन बनाए. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 2 दोहरे शतक दर्ज है. वहीं वनडे में उन्होंने 2 शतक जड़े हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian Cricketer, Team india, Vinod Kambli
FIRST PUBLISHED : February 10, 2023, 20:51 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)