e0a486e0a4b2e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4ade0a49fe0a58de0a49f e0a4b0e0a4a3e0a4ace0a580e0a4b0 e0a495e0a4aae0a582e0a4b0 e0a495e0a580 e0a4b0

हाइलाइट्स

आलिया और रणबीर की बेटी का नाम ‘राहा कपूर’ रखा गया है.
बॉलीवुड में सभी सेलेब्स राह पर प्यार जता रहे हैं.

मुंबई. जब से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के घर बेटी आई है, तब ही से लोगों के बीच उसे देखने की उत्सुकता है. आलिया ने बेटी का चेहरा तो नहीं दिखाया लेकिन हाल ही उसका नाम सभी के साथ शेयर किया. आलिया ने एक फोटो शेयर किया, जिसमें रणबीर की गोदी में बेटी दिखाई दे रही है. इसके साथ उन्होंने बताया कि दादी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने बिटिया का नाम ‘राहा’ (Raha) रखा है. आलिया की इस पोस्ट के बाद से बॉलीवुड के सेलेब्स ‘राहा’ के प्रति अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं.

आलिया की इस खूबसूरत पोस्ट के बाद बुआ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) से लेकर दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा सभी ने रिएक्ट किया है. अनुष्का शर्मा और बुआ रिद्धिमा कपूर ने जहां सबसे हार्ट इमोजी शेयर कर ‘राहा’ का स्वागत किया. वहीं, बुआ करीना कपूर तो ‘राहा’ की फोटो देख खुशी से भर गईं. करीना ने लिखा, ‘राहा कपूर, क्या मैं तुम्हे गोदी ले सकती हूं, इंतजार नहीं हो रहा है.’

Alia bhatt, ranbir kapoor, daughter raha, Alia bhatt ranbir kapoor daughter raha, raha kapoor, kareena kapoor, anushka sharma, priyanka chopra, bollywood news, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, करीना कपूर, अनुष्का शर्मा, बॉलीवुड न्यूज

(फोटो साभार: आलिया भट्ट इंस्टाग्राम)

‘राहा’ का दिल से स्वागत
अर्जुन कपूर ने ‘राहा’ के नाम के साथ हार्ट इमोजी शेयर किए. वहीं, सोनम कपूर, बिपाशा बसु, सोनाक्षी सिन्हा, जोया अख्तर, सोफी चौधरी, श्वेता बच्चन, अ​थिया शेट्टी, रणवीर सिंह सभी ने हार्ट इमोजी के साथ राहा को बहुत सारा प्यार भेजा है. इसके अलावा काजल अग्रवाल ने लिखा, ‘गॉड ब्लेस, ब्यूटीफुल राहा, लोट्स ऑफ लव. साथ ही सबा पटौदी ने लिखा, ‘माशाअल्लाह राहा जान, वेलकम होम.’

READ More...  Entertainment Top-5: ऐश्वर्या राय की फोटो ने जीता अभिषेक का दिल, संजय दत्त की तस्वीर वायरल

आलिया ने अपनी पोस्ट के साथ बताया था कि राहा का अर्थ ‘दिव्य पथ’ होता है. साथ ही इसके और भी कई अर्थ हैं. ‘राहा’ नाम दादी नीतू कपूर ने दिया है.

Tags: Alia Bhatt, Ranbir kapoor

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)