e0a486e0a4b8e0a4bee0a4a8 e0a4abe0a4bee0a487e0a4a8e0a587e0a482e0a4b8 e0a494e0a4b0 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a580 e0a4a1e0a4bfe0a4b8e0a58d
e0a486e0a4b8e0a4bee0a4a8 e0a4abe0a4bee0a487e0a4a8e0a587e0a482e0a4b8 e0a494e0a4b0 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a580 e0a4a1e0a4bfe0a4b8e0a58d 1

हाइलाइट्स

फाइनेंस कराने पर ब्याज दरें 7.80 प्रतिशत से शुरू होंगी.
लोन की समय सीमा सात साल तक हो सकेगी.
वाहन की कीमत का करीब 90 प्रतिशत तक फाइनेंस करा सकेंगे.

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल खरीदना अब काफी आसान हो गया है. कंपनी ने बताया है कि उसने अपने ग्राहकों को आसान फाइनेंस ऑप्शन की सुविधा के लिए इंडियन बैंक के साथ करार किया है. इस पार्टनरशिप के तहत सफारी, हैरियर और अल्ट्रोज़ जैसी पॉपुलर कार को आसान फाइनेंस ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है.

टाटा मोटर्स ने यह कदम आने वाले फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए उठाया है. कंपनी ग्राहकों के लिए अपने चुने हुए ऑप्शन की खरीद को आसान बनाने पर विचार कर रही है. इसके अलावा ग्राहक देश भर में टाटा मोटर्स की डीलरशिप के माध्यम से फाइनेंस विकल्पों के लिए रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प चुन सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ये हैं 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलती हैं 437 किमी, देखें कीमत

90 प्रतिशत तक करा सकते हैं फाइनेंस
टाटा मोटर्स ने बताया है कि टाटा के वाहनों को फाइनेंस कराने पर ब्याज दरें 7.80 प्रतिशत से शुरू होंगी. इस स्कीम तक लोन की समय सीमा सात साल तक हो सकेगी. इसके अलावा वाहन की कीमत का करीब 90 प्रतिशत तक फाइनेंस करा सकेंगे. सबसे अच्छी बात यह है कि इस लोन को ग्राहक आंशिक भुगतान के कभी फोर्स क्लोज कर सकते हैं. इस पर अलग से चार्ज नहीं लगेगा.

आसान होगी कार खरीदने की प्रक्रिया
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल के सीनियर जनरल मैनेजर रमेश दोरैराजन ने कहा, “हमारी साझेदारी का लक्ष्य हमारे ग्राहकों को परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करना है और इस तरह आगामी त्योहारी सीजन में बिक्री को बढ़ाना है. हमें विश्वास है कि इस तरह की साझेदारी ग्राहकों के लिए कार खरीदने की प्रक्रिया को सहज बनाएगी और उनके समग्र खरीदारी अनुभव को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी. ”

READ More...  Share Tips : अगले सप्ताह किन स्टॉक पर दांव लगाकर लॉन्ग टर्म में गुड रिटर्न हासिल कर सकते हैं इन्वेस्टर?

ये भी पढ़ें-  10 लाख रुपये से कम में आती हैं ये 7-सीटर कार, स्पेस और फीचर्स भी हैं जबरदस्त

टाटा की कारों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
मॉनसून सीजन के साथ देशभर में मानसून ऑफर्स भी शुरू हो गए हैं. ऐसे में कार कंपनियां अपने ग्राहकों को रिझाने के लिए अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट दे रही है. टाटा मोटर्स  की कारों पर भी भारी छूट मिल रहा है. इस ऑफर के तहत Tata Tiago और Tigor पर 23,000 रुपये, Harrier पर 45,000 रुपये, Nexon पर 20,000 रुपये और Safari पक 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Car Discounts Offers, Car loan, Tata Motors

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)