e0a486 e0a4b0e0a4b9e0a4be e0a4b9e0a588 toyota innova e0a495e0a4be e0a4a8e0a4afe0a4be e0a4aee0a589e0a4a1e0a4b2 e0a48fe0a4a1e0a4b5e0a4be
e0a486 e0a4b0e0a4b9e0a4be e0a4b9e0a588 toyota innova e0a495e0a4be e0a4a8e0a4afe0a4be e0a4aee0a589e0a4a1e0a4b2 e0a48fe0a4a1e0a4b5e0a4be 1

हाइलाइट्स

इनोवा हाइक्रॉस को इंडोनेशिया जैसे विदेशी बाजारों में भी बेचा जाएगा.
इनोवा हाइक्रॉस एक नए प्लेटफॉर्म के साथ आएगी जो ज्यादा एडवांस है.
इसमें सामान्य डीजल इंजन के मुकाबले केवल पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा.

नई दिल्ली. टोयोटा इस साल नवंबर में अपनी पॉपुलर मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) इनोवा के नए मॉडल को लॉन्च करने जा रही है. इस फोर्थ जनरेशन मॉडल का नाम इनोवा हाइक्रॉस (Innova Hycross) होगा. नई इनोवा मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी अपडेट होगी. रिपोर्टों से पता चलता है कि इनोवा हाइक्रॉस की जनवरी 2023 से बिक्री शुरू हो जाएगी और इसे इनोवा क्रिस्टा के साथ ही बेचा जाएगा.

इनोवा भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर मल्टी पर्पज व्हीकल है. एमपीवी ने अपनी व्यावहारिकता और विश्वसनीयता के कारण एक आइकॉनिक स्टेटस हासिल किया है. इनोवा का विशाल और आरामदायक केबिन इसे काफी पसंदीदा बनाता है. लग्जरी कार खरीदने वालों के लिए यह एक काफी अच्छी पसंद है.

ये भी पढ़ें- CNG या LPG किट लगाने पर क्या होता है कार बीमा पॉलिसी पर असर? कैसे कर सकते हैं बदलाव?

विदेशी बाजारों में भी लॉन्च होगी कार
इनोवा हाइक्रॉस को इंडोनेशिया जैसे विदेशी बाजारों में भी बेचा जाएगा और संभवतः इसे ‘इनोवा जेनिक्स’ कहा जाएगा. अगले महीने अर्बन क्रूजर हाइराइडर के लॉन्च के बाद यह इस साल भारत में कंपनी की दूसरी बड़ी पेशकश होगी. इनोवा हाइक्रॉस एक नए प्लेटफॉर्म के साथ आएगी जो तकनीकी रूप से ज्यादा एडवांस है.

हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी कार
इनोवा हाइक्रॉस की खास बात यह है कि इसमें सामान्य डीजल इंजन के मुकाबले केवल पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा, जो इसे एक बेहतर ऑप्शन बनाने में काफी योगदान देगा. हाल ही में डीजल इंजन को छोड़ने का टोयोटा का पहली बार नहीं है. कंपनी की आने वाली एसयूवी हाइराइडर भी केवल पेट्रोल-हाइब्रिड कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगी. हालांकि, इनोवा हाईक्रॉस का इंजन हाइराइडर के 1.5-लीटर इंजन के बजाय 2.0-लीटर का बड़ा इंजन होगा.

READ More...  मंदी की आशंका! डॉलर के मुकाबले ब्रिटिश पाउंड 40 साल के निचले स्तर पर पहुंचा

ये भी पढ़ें- Maruti Swift CNG की वे 5 खासियत, जो बनाती हैं इसे माइलेज और परफॉर्मेंस वाली कार

ज्यादा लंबा होगा नया मॉडल
इनोवा हाइक्रॉस के साइज की बात करें तो यह करीब 4.7 मीटर लंबा होगी और इसमें 2,850 मिमी व्हीलबेस होगा. इसका मतलब है कि नई इनोवा इनोवा क्रिस्टा से थोड़ी लंबी होगी. बिल्कुल नई इनोवा में कई एडवांस फीचर्स और नया डिजाइन देखने को भी मिलेगा. एमपीवी में कई सीटिंग लेआउट की सुविधा जारी रहेगी. जब इसे लॉन्च किया जाएगा तो इनोवा हाइक्रॉस का मुकाबला मारुति सुजुकी एक्सएल6 और किआ कैरेंस से होगा.

Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)