
नई दिल्ली. अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए पाकिस्तान में हो रही 7 मैचों की सीरीज में मोईन अली इंग्लैंड की अगुआई करेंगे. इंग्लैंड के टी20 कप्तान जॉस बटलर इस समय पिंडली की चोट से उबर रहे हैं इसलिए अली टीम की अगुआई करेंगे. बटलर के सीरीज के अंत में एक या दो मैच खेलने की उम्मीद है. बटलर टीम के साथ हैं और रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.
मंगलवार (20 सितंबर) से शुरू हो रही सीरीज से पहले अली ने कहा, ‘‘इंग्लैंड की दुनिया में कहीं भी किसी भी मैच में अगुआई करना बड़े सम्मान की बात है.’’ वर्ष 2005 के बाद इंग्लैंड का यह पाकिस्तान का पहला दौरा है जिसकी शुरूआत कराची में होगी जो चार मैचों की मेजबानी करेगा. अन्य तीन मैच लाहौर में खेले जाएंगे.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कब खेला जाएगा?
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितंबर (मंगलवार) को खेला जाएगा.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कहां खेला जाएगा?
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कराची के मैदान पर खेला जाएगा.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला किस समय खेला जाएगा?
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 7.30 बजे होगा.
]पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट कहां देखें?
]पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं.
]पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
]पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देख सकते हैं. मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो करिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: England, Jos Buttler, Moeen ali, Pakistan
FIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 00:38 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)