e0a487e0a482e0a497e0a58de0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a495e0a587 e0a496e0a4bfe0a4b2e0a4bee0a4ab e0a4b8e0a587e0a4aee0a580e0a4abe0a4be
e0a487e0a482e0a497e0a58de0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a495e0a587 e0a496e0a4bfe0a4b2e0a4bee0a4ab e0a4b8e0a587e0a4aee0a580e0a4abe0a4be 1

हाइलाइट्स

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में पंत और कार्तिक में से किसी एक को चुनना कठिन होगा
जिंबाब्वे के खिलाफ अंतिम मैच को छोड़कर भारत ने सभी मुकाबलों में कार्तिक को पंत पर तरजीह दी

नयी दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया गुरुवार (10 नवंबर) को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी. मैच को टीम की पूरी तैयारी है, लेकिन टीम की चिंता इस बात को लेकर है कि ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसे टीम इलेवन में रखा जाए. क्योंकि ग्रुप स्टेज में चार मैचों में दिनेश कार्तिक को आजमाया गया, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए, एक मैच में ऋषभ पंत को मौका दिया गया, जिसमें महज दो रन बना पाए थे. इस बीच चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद का बयान भी सामने आया है.

उनका मानना है कि गुरुवार को एडीलेड में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी एक को चुनने का सही फैसला करना टीम प्रबंधन के लिए आसान नहीं होगा. जिंबाब्वे के खिलाफ सुपर 12 चरण के अंतिम मैच के अलावा भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों में कार्तिक को पंत पर तरजीह दी है. कार्तिक हालांकि फिनिशर की अपनी भूमिका पर खरे नहीं उतर पाए हैं. जबकि पंत भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अब तक मिले मौकों में प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं.

PAK vs NZ: SA नहीं न्यूजीलैंड है असली चोकर, 47 साल में 12वीं बार सेमीफाइनल-फाइनल में मिली हार

Ind vs Eng: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को झटका ! चोट की वजह से तेज गेंदबाज का खेलना मुश्किल

READ More...  'कुछ भी करने का ईगो हर्ट नहीं करने का..' जब 2 भारतीय बैटर में हुई लड़ाई, विपक्षी गेंदबाजों की जान पर बन आई!

मुद्दा यह होगा कि कोच या कप्तान प्लेइंग इलेवन में किसे चाहेंगे
प्रसाद ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘गुरुवार को महत्वपूर्ण बहस या मुद्दा यह रहेगा कि कप्तान और कोच अपनी अंतिम एकादश में क्या चाहते हैं. अगर वे इंग्लैंड को असहज करने के लिए शीर्ष क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज को चाहते हैं तो वे पंत को टीम में शामिल कर सकते हैं, लेकिन अगर वे फिनिशर को चाहते हैं तो वे इस काम के लिए कार्तिक के नाम पर विचार कर सकते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर टीम के सामने बहस का सिर्फ यही मुद्दा है. यह देखना रोचक होगा कि अंत में किसे मौका मिलता है. मुझे यकीन है कि बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं होगा.’’ इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि भारत जब 2010 के चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ेगा तो शीर्ष क्रम की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे सेमीफाइनल में कोई स्पष्ट प्रबल दावेदार नहीं है. दोनों टीम अच्छी हैं. भारत के लिए शीर्ष क्रम का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा.’’

भारत को अच्छी सलामी साझेदारी की जरूरत होगी: प्रसाद
प्रसाद ने कहा, ‘‘भारत को अच्छी सलामी साझेदारी की जरूरत है. मुझे लगता है कि कप्तान रोहित शर्मा को जिम्मेदारी लेनी होगी. वह बड़े मुकाबलों का खिलाड़ी है और मुझे लगता है कि वह बड़ी पारी खेलने वाला है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘राहुल को उसका अच्छा साथ निभाना होगा और विराट कोहली को अपनी शानदार फॉर्म जारी रखनी होगी. अगर शीर्ष तीन में से दो बल्लेबाज अच्छा करते हैं तो भारत के पास इंग्लैंड को हराने का काफी अच्छा मौका होगा.’’

READ More...  'IOA अध्यक्ष पद पर बने रहना अदालत की अवमानना...' नरिंदर बत्रा के दावे को अधिकारी ने किया खारिज

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)