
हाइलाइट्स
जोफ्रा आर्चर SA20 में 2 वाइल्डकार्ड चयनों में से एक हैं.
जोफ्रा आर्चर मार्च 2021 से इंग्लैंड के लिए नहीं खेले हैं.
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जॉर्डन हरमन को शामिल किया.
केपटाउन. एमआई केपटाउन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को अगले साल जनवरी से शुरू हो रहे एसए20 लीग के उद्घाटन सत्र के लिए वाइल्डकार्ड के रूप में अनुबंधित करने की बुधवार को घोषणा की. लंबे समय से कोहनी की समस्या के कारण आर्चर ने मार्च 2021 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, जिसके बाद पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया था. एमआई केपटाउन के अलावा सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने दक्षिण अफ्रीका के अनकैप्ड बल्लेबाज जॉर्डन हर्मन को शामिल किया है और वाइल्डकार्ड प्रविष्टि लाने वाली एकमात्र अन्य टीम है.
वह बुधवार को अबुधाबी में इंग्लैंड की मुख्य टीम के खिलाफ एक मैच में इंग्लैंड लायंस के लिए खेले. आर्चर को मुंबई इंडियंस ने पिछली आईपीएल नीलामी में आठ करोड़ रुपये में अनुबंधित किया था, जबकि फ्रेंचाइजी को पता था कि वह उपलब्ध नहीं होगा. उन्हें 2023 सत्र के लिए रिटेन किया गया है. आर्चर को 2022 की मेगा आईपीएल नीलामी में फ्रेंचाइजी द्वारा 8 करोड़ रुपये में साइन किया गया था.
संजू सैमसन के बाद केरल के एक और खिलाड़ी को मिली भारतीय टीम में जगह, 7 पारियों में जड़े 4 शतक
IND vs NZ: भारत 3 साल से वनडे में न्यूजीलैंड को नहीं हरा सका, वर्ल्ड कप में भी मिली थी बड़ी शिकस्त
आईपीएल में मुंबई इंडियनस और एसए20 टीम एमआई केप टाउन का स्वामित्व एक ही समूह के पास है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि इंग्लिश बोर्ड ने बारबाडोस में जन्मे इस गेंदबाज को एनओसी दे दी है, जो जुलाई 2021 से 17 महीने से अधिक समय से एक्शन से बाहर हैं.
एनओसी प्रदान करने के बावजूद ईसीबी उनके ठीक होने पर परीक्षण कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी पूर्ण वापसी के लिए एक रोडमैप रखा गया है. ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा, “वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अपनी वापसी पर कई खेल खेलेंगे.” 26 साल के आर्चर के दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 27 जनवरी से एक फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने की संभावना है.
(भाषा के इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: England Cricket, Jofra Archer, Mumbai indians
FIRST PUBLISHED : November 24, 2022, 10:44 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)