e0a487e0a482e0a497e0a58de0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a495e0a58b e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a495e0a587 e0a4b9e0a4bee0a4a5e0a58be0a482
e0a487e0a482e0a497e0a58de0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a495e0a58b e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a495e0a587 e0a4b9e0a4bee0a4a5e0a58be0a482 1

लंदन. अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली का मानना है कि टी20 सीरीज और पहले वनडे में भारत से मिली हार इंग्लैंड के भविष्य के लिए अच्छी है. उन्होंने इसकी वजह भी बताई. अली ने कहा कि कई बार हार से अधिक सबक सीखने को मिलता है. भारत के हाथों पहले वनडे में 10 विकेट से मिली हार के बाद मोईन ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. इससे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज भारतीय टीम ने 2-1 से जीती थी.

35 वर्षीय मोईन अली ने पत्रकारों से कहा, ‘हम कुछ मैच हार गए जो हमारे लिए अच्छा है. ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले उम्मीद है कि हम जीत की राह पर लौटेंगे. इसके यह मायने नहीं है कि हम अभी जीतना नहीं चाहते.’

इसे भी देखें, रोहित शर्मा के शॉट से घायल हुई 6 साल की मीरा, बाद में उससे मिलने पहुंचे भारतीय कप्तान

उन्होंने कहा, ‘कई बार हारना भी अच्छा होता है क्योंकि उससे सबक सीखने को मिलता है.’ नए कप्तान जोस बटलर के साथ इंग्लैंड की यह पहली सीरीज थी.

मोईन ने कहा, ‘वह ठीक हैं और टीम भी अच्छी होगी. कुछ बदलने या घबराने की जरूरत नहीं है. टीम में कई सीनियर खिलाड़ी हैं और हमें बस एक इकाई के रूप में अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है. हम विश्व कप जीत चुके हैं. हमारे पास कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी वापसी से टीम मजबूत होगी.’

READ More...  IND vs ZIM: शिखर धवन ने सीरीज शुरू होने से पहले जिम्बाब्वे के इस बल्लेबाज के गाए गुणगान, गेंदबाजों को किया सतर्क

Tags: England Cricket, Hindi Cricket News, IND vs ENG, India Vs England, Moeen ali

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)