e0a487e0a482e0a497e0a58de0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a4abe0a4bee0a487e0a4a8e0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 e0a4abe0a4bfe0a4b0 e0a4ade0a580
e0a487e0a482e0a497e0a58de0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a4abe0a4bee0a487e0a4a8e0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 e0a4abe0a4bfe0a4b0 e0a4ade0a580 1

एडीलेड. भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भूले से भी नहीं भुलाएगा. टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 साल बाद वर्ल्ड कप खिताब से महज दो कदम दूर थी, लेकिन इंग्लैंड ने उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए सेमीफाइनल में करारी हार का स्वाद चखाया. इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट की करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट से विदाई कर दी. अब इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा. इंग्लैंड के साथ इस मैच को 1992 के वर्ल्ड कप फाइनल की तरह देखा जा रहा है, जब पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था.

गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की अर्धशतकीय पारियाें की बदौलत 6 विकेट पर 168 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए टीम को शानदार जीत दिलाई.

जॉस बटलर ने जीत काे शानदार करार दिया
जीत के बाद  इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अपनी टीम को 10 विकेट से मिली जीत को ‘शानदार’ करार दिया, लेकिन साथ ही कहा कि वह रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले टीम को शाबासी नहीं देना चाहते हैं. बटलर ने नाबाद 80 रन की पारी खेली.

खिताब का सपना चकनाचूर, हार्दिक पंड्या का टूटा दिल; सोशल मीडिया पर शेयर की इमोशनल पोस्ट

टीम इंडिया में होगी बदलाव की शुरुआत, कई सीनियर खिलाड़ी अगले साल टी20 नहीं खेलेंगे

READ More...  IND vs ZIM 1st ODI LIVE: केएल राहुल चोट के बाद कर रहे हैं वापसी, टॉस कुछ देर में

मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह शानदार प्रदर्शन है. विश्व कप के सेमीफाइनल में इतना अच्छा खेलना शानदार है. लेकिन आज रात हम खुद को शाबासी नहीं देना चाहते. हम निश्चित रूप से फाइनल में हैं जिसके लिये हम काफी उत्साहित हैं.’’

अब हम चेंजिंग रूम में इसके बारे में बात कर सकते हैं: बटलर
बटलर ने कहा, ‘‘हमने आज शाम खेल का आनंद लिया और हम इसके बारे में ‘चेंजिंग रूम’ में बात कर सकते हैं और उस प्रदर्शन का आनंद ले सकते हैं, लेकिन मैं नहीं चाहता कि इससे ज्यादा आगे सोचें. हमें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल खेलना है जो बेहतरीन फॉर्म में है.’’ बटलर ने कहा, ‘‘यह शानदार मौका है, हम फाइनल में अपने खेल का आनंद लेंगे और अपनी प्रतिभा दिखाने का प्रयास कर करेंगे.’’

(भाषा से इनपुट के साथ)

Tags: Alex hales, IND vs ENG, Jos Buttler, Rohit sharma, T20 World Cup, T20 World Cup 2022

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)