e0a487e0a482e0a497e0a58de0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a4b8e0a587 e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a580 e0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a4a4e0a58b e0a4ace0a4be
e0a487e0a482e0a497e0a58de0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a4b8e0a587 e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a580 e0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a4a4e0a58b e0a4ace0a4be 1

हाइलाइट्स

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया
2 टेस्ट की सीरीज के लिए कामरान की टीम में हुई वापसी
शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ की चोट अब तक ठीक नहीं हुई

नई दिल्ली. अपने घर में इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद पाकिस्तान का अगला इम्तिहान न्यूजीलैंड से है. दोनों देशों के बीच 26 दिसंबर से दो टेस्ट की सीरीज शुरू होगी. इस टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ जैसे गेंदबाजों के चोटिल होने की वजह से हसन अली की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. हसन के अलावा मिडिल ऑर्डर बैटर कामरान गुलाम को भी टीम में चुना गया है. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा जबकि दूसरा तीन जनवरी से मुल्तान में खेला जाएगा.

शाहीन शाह अफरीदी इस टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने घुटने की सर्जरी के बाद टी20 विश्व कप में वापसी की थी. लेकिन, फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ वो दोबारा अपना घुटना चोटिल करा बैठे थे. इसी वजह से शाहीन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेले.

नसीम शाह की वापसी
कंधे की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट में नहीं खेलने वाले नसीम शाह की भी फिट घोषित होने के बाद टीम में वापसी हुई है. लेकिन हारिस रउफ, जो इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में ही चोटिल हो गए थे और बाकी बचे दो टेस्ट भी नहीं खेले थे. वो अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. इसलिए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की टीम में शामिल नहीं किया गया है.

READ More...  'पता होता तो खुद ना सुधार कर लेता...' एनरिक नॉर्किया से पूछी कमी तो मिला यह जवाब

” isDesktop=”true” id=”5090929″ >

कामरान गुलाम को मिला मौका
27 साल के गुलाम को एक साल पहले बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भी चुना गया था, लेकिन तब उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था. उन्होंने 44 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और उनका औसत 47.36 है. उन्होंने 3268 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 10 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं. वह अजहर अली की जगह लेंगे, जिन्होंने संन्यास ले लिया है. गुलाम ने 2020-21 कायदे आजम ट्रॉफी में खैबर पख्तूनख्वा के लिए रिकॉर्ड 1249 रन बनाए थे और पिछले सीजन में वो टूर्नामेंट जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. इस महीने हुए पाकिस्तान कप में भी इस बैटर ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 92, 0, 123*, 98* रन बनाए थे. वहीं, कायदे आजम ट्रॉफी में कामरान ने 14 पारी में 42 की औसत से 597 रन ठोके.

IND vs BAN, 2nd Test Preview: एक जीत से भारत के बन जाएंगे 2 काम, WTC Final की राह होगी आसान

हसन अली को भी टीम में वापसी हुई
हसन अली की पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है. वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा नहीं थे. खराब फॉर्म का हवाला देते हुए उन्हें एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप और फिर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया था. यहां तक कि नसीम शाह, हारिस रउफ के चोटिल होने के बावजूद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था. उन्होंने पिछला टेस्ट इस साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेला था. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की टीम का हिस्सा रहे पेसर मोहम्मद अली और बॉलिंग ऑलराउंडर फहीम अशरफ की टीम से छुट्टी हो गई है. इन्हें पाकिस्तान कप में खेलने के लिए कहा गया है.

रमीज राजा ने लगाई बाबर आजम और कोच सकलेन मुश्ताक की क्लास, दोनों की छुट्टी तय! बस….

पाकिस्तान का स्क्वॉडः बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, अबरार अहमद, हसन अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, नौमान अली, सरफराज अहमद, सलमान आगा, सऊद शकील, शान मसूद, जाहिद महमूद.

Tags: Babar Azam, Hasan ali, Naseem Shah, Pakistan, Pakistan vs New Zealand

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)