e0a487e0a482e0a49ce0a587e0a495e0a58de0a4b6e0a4a8 e0a4b2e0a587e0a495e0a4b0 e0a4abe0a4bfe0a49f e0a4b9e0a58be0a4a4e0a587
e0a487e0a482e0a49ce0a587e0a495e0a58de0a4b6e0a4a8 e0a4b2e0a587e0a495e0a4b0 e0a4abe0a4bfe0a49f e0a4b9e0a58be0a4a4e0a587 1

नई दिल्‍ली. भारतीय टीम के मुख्‍य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) का एक स्टिंग ऑपरेशन सामने आया है. इस स्टिंग में चेतन शर्मा ने कई बड़े-बड़े खुलासे किए हैं. सबसे बड़ी बात जो निकलकर सामने आ रही है वो ये है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी इंजेक्‍शन लेकर खुद को फिट साबित करते हैं. मुख्‍य कोच का कहना है कि जिस तरह के इंजेक्‍शन भारतीय टीम के क्रिकेटर ले रहे हैं वो डोप टेस्‍ट के दौरान भी पकड़ में नहीं आते हैं.

जी न्‍यूज द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा को यह कहते हुए सुना जा सकता है खिलाड़ी 80 प्रतिशत फिट होने पर इंजेक्‍शन के माध्‍यम से खुद को 100 प्रतिशत फिट साबित कर देते हैं. ये इंजेक्‍शन कोई पेन किलर नहीं हैं. इन इंजेक्‍शन में ऐसी दवा होती है जो डोप टेस्‍ट में भी पकड़ में नहीं आती. चेतन शर्मा ने दावा किया कि इन क्रिकेटर्स के पास बीसीसीआई के डॉक्‍टर्स के अलावा अपने निजी डॉक्‍टर भी हैं. ये डॉक्‍टर्स उन्‍हें शॉट्स मुहैया कराते हैं. ताकि जरूरी टूर्नामेंट से पहले इन्‍हें फिट माना जा सके.

जसप्रीत बुमराह को लपेटा

जसप्रीत बुमराह चोट के चलते 2022 के टी20 वर्ल्‍ड कप में नहीं खेल पाए थे. चोट के कारण वो जुलाई में इंग्‍लैंड दौरे के बाद से ही टीम से बाहर थे. टी20 विश्‍व कप से पहले उनका नाम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में था दो मैच खेलने के बाद वो फिर चोटिल हो गए. इसके बाद साउथ अफ्रीका सीरीज का हिस्‍सा भी नहीं बन पाए. चेतन शर्मा के स्टिंग में सीधे तौर पर बुमराह का नाम लिया गया है.

READ More...  IND vs PAK: अगर ये 5 चीजें कर गईं क्लिक तो टीम इंडिया के हाथों फिर मात खाएगा पाकिस्तान

कपिल देव की टीम में खेला सिफारिशी बैटर! दिलीप कुमार के कहने पर मिला मौका…बना 1983 विश्‍व कप चैंपियन

3 साल के बच्चे के पिता, अभिनेत्री के साथ लव मैरेज, टीम इंडिया के स्टार ने दोबारा की शादी, तस्वीरें आई सामने

उन्‍होंने कहा, “जसप्रीत बुमराह को जबर्दस्‍ती साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह दी गई. उनकी चोट इतनी ज्‍यादा गंभीर थी कि अगर वो ऑस्‍ट्रेलिया टी20 विश्‍व कप में खेलते तो कम से कम एक साल के लिए टीम से बाहर हो जाते.”

एनसीए पर उठाए सवाल

चेतन शर्मा के स्टिंग में राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी पर भी सवाल खड़े किए गए. वीवीएस लक्ष्‍मण इस वक्‍त एनसीए के अध्‍यक्ष हैं. उन्‍होंने कहा, “टीम इंडिया में कुछ स्‍टार खिलाड़ी हैं, जिनके फिट नहीं होने पर भी जबरन उन्‍हें फिट घोषित कर दिया जाता है. फिर फाइनल कॉल चयनसमिति को लेने के लिए कहा जाता है.”

Tags: Chetan Sharma, Cricket news, IND vs AUS, Jasprit Bumrah

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)