e0a487e0a482e0a4a1e0a4b8e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a580 e0a4a8e0a587 e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b0e0a4ab

नई दिल्ली. देश में मोदी सरकार (Modi Government) आने के बाद बैंकिंग व्यवस्था (Banking System) में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है. खासकर बिहार (Bihar), यूपी (UP), मध्य प्रदेश और एमपी (MP) जैसे राज्यों में शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी बैंकों की नई-नई शाखाएं खुलने (Branches of New banks) लगी हैं. अगर बिहार की बात करें तो पिछले तीन सालों में बिहार में बैंकिंग क्षेत्र में जबरदस्त परिवर्तन आया है. आरबीआई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले तीन सालों में बिहार में विभिन्न बैंकों की 381 नए ब्रांच खुले हैं. इनमें निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों के बैंक शामिल हैं. बीते मंगलवार को ही बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने इस बात की जानकारी अपने सोशल अकाउंट के जरिए दी है.

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सवाल किया था कि पिछले तीन सालों में बिहार में विभिन्न बैकों की कितनी शाखाएं खोली गई हैं? इस पर वित्त मंत्रालय ने जवाब दिया है कि वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान बिहार में 160, वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 135 और वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 86 निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंक खुले हैं. तीनों वित्त वर्ष को मिला दें तो बिहार में 381 नए ब्रांच बैंकों के खुले हैं.

economy of bihar, branches of banks opened in bihar, bihar budget summary 2022-23, banking system in bihar, Modi government, RBI, 381 new bank branches in bihar, sushil kumar modi, bihar news, industry in bihar, sbi, hdfc bank, HDFC merger, banking industry, fight for banking sector, एसबीआई, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, मर्जर, बाजार हिस्सेदारी, बैंक मुकाबलाबिहार में बैंकों की नई शाखाएं कितनी हैं, बिहार में उद्योग कहां लग रहे हैं, निजी बैंक, सार्वजनिक बैंक, एसबीआई, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, सुशील कुमार मोदी, आरबीआई, वित्त मंत्रालय,
पिछले तीन सालों में बिहार में बैंकिंग क्षेत्र में जबरदस्त परिवर्तन आया है. (फाइल फोटो)

बिहार में निजी बैंकों की शाखाएं भी खुल रही हैं

इन तीन सालों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और उसके सहयोगी बैंकों की 36 शाखाएं बिहार के विभिन्न जिलों के शहरी और ग्रामीण इलाकों में खुले हैं. इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक सहित कई सरकारी बैंकों ने अपने ब्रांच खोले हैं.

READ More...  पहली नजर में ही माधुरी पर लट्टू हो गए थे अशनीर ग्रोवर, क्‍लासरूम में ही कर लिया उनके साथ ‘मुहब्‍बत की दुकान’ सजाने का फैसला

इस निजी बैंक की शाखाएं सबसे ज्यादा खुली है

अगर बात निजी बैंक की करें तो बंधन बैंक ने पिछले तीन सालों में बिहार में सबसे ज्यादा ब्रांच खोले हैं. बंधन बैंक ने साल 2019-20 में 82, साल 2020-21 में 75 और साल 2021-22 वित्त वर्ष के दौरान 9 बैंक यानी कुल 166 बैंक खोले हैं. आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और यस बैंक सहित कई और निजी क्षेत्रों ने भी अपनी-अपनी शाखाएं खोली हैं.

economy of bihar, branches of banks opened in bihar, bihar budget summary 2022-23, banking system in bihar, Modi government, RBI, 381 new bank branches in bihar, sushil kumar modi, bihar news, industry in bihar, sbi, hdfc bank, HDFC merger, banking industry, fight for banking sector, एसबीआई, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, मर्जर, बाजार हिस्सेदारी, बैंक मुकाबलाबिहार में बैंकों की नई शाखाएं कितनी हैं, बिहार में उद्योग कहां लग रहे हैं, निजी बैंक, सार्वजनिक बैंक, एसबीआई, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, सुशील कुमार मोदी, आरबीआई, वित्त मंत्रालय,2021 में बैंकों की शाखाओं का 4.9 फीसदी शाखाएं बिहार में थी.381 new branches of various banks opened in Bihar last three years after new industries RBI data nodrss
2021 में बैंकों की शाखाओं का 4.9 फीसदी शाखाएं बिहार में थी.

मोदी सरकार की नई नीति के बाद क्रांति आई है

इस साल फरवरी महीने में बिहार का बजट पेश करते हुए राज्य के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभिन्न बैंकों की 270 नए ब्रांच खुलने की बात कही थी. इनमें निजी क्षेत्र के बैंकों की संख्या 92 थी. भारतीय स्टेट बैंक की सबसे अधिक 115 शाखाएं खोली गईं थीं. आपको बता दें कि सबसे अधिक 117 शहरी इलाकों में बैंक ब्रांच खुले और ग्रामीण क्षेत्रों में 59, कस्बों में 63 और बड़े शहरों में 31 शाखाएं खुली थीं.

ये भी पढ़ें: राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड के बाद पूरे देश में लागू हो जाएगी पुरानी पेंशन योजना! सांसद ने केंद्र से पूछा ये सवाल

व्यावसायिक बैंकों की शाखाओं के मामले में बिहार देश में 8वें पोजीशन पर है. 2021 में बैंकों की शाखाओं का 4.9 फीसदी शाखाएं बिहार में थी. बिहार से अधिक गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, यूपी और बंगाल में बैंकों की शाखाएं हैं.

READ More...  RR Kabel IPO: निवेशकों को मिलेगा पैसा बनाने का मौका! केबल बनाने वाली कंपनी लाएगी आईपीओ

Tags: Banking Sector, Banking sector reforms, Bihar News, Industries, Sbi, Sushil kumar modi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)