
हाइलाइट्स
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित
स्टार तेज गेंदबाज की दो साल बाद हुई इंग्लैंड टीम में वापसी
पाकिस्तान दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले 2 खिलाड़ियों को मिला मौका
नई दिल्ली. इंग्लैंड क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है. कोहनी और बैक इंजरी की वजह से करीब 2 साल टीम से बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी हो गई है. उन्हें अगले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले जाने वाली 3 वनडे की सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. पिछले साल मार्च के बाद वो पहली बार इंग्लैंड टीम में नजर आएंगे. दोनों देशों के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को ब्लूमफोंटेन में खेला जाएगा. बता दें कि आर्चर अपनी कोहनी की चोट और बैक में हुए स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे थे.
मुंबई इंडियंस के लिए भी यह खबर राहत पहुंचाने वाली है. मुंबई ने आर्चर को पिछले साल आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन, चोट के कारण वो पूरे सीजन में ही नहीं खेले थे. लेकिन, अब वो मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं, इससे मुंबई की गेंदबाजी मजबूत हो जाएगी.
आर्चर कोहनी की चोट से जूझ रहे थे
आर्चर ने 2019 में धमाकेदार अंदाज में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 2019 में वनडे विश्व कप के फाइनल में सुपर ओवर फेंका था और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने एशेज सीरीज में भी 22 विकेट लिए थे. लेकिन, इसके बाद से चोट के कारण उनका करियर बेपटरी हो गया. उन्हें दो बार अपनी कोहनी की सर्जरी करानी पड़ी. इसके बाद, मई में उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया. इससे उनकी वापसी टल गई. उन्होंने पिछले महीने पाकिस्तान दौरे से पहले यूएई में टीम के साथ प्रैक्टिश सेशन में हिस्सा लिया था और एक अभ्यास मैच में गेंदबाजी भी की थी. वो मई में भी ससेक्स के लिए दो मैच खेले थे.
ब्रूक को पहली बार वनडे टीम में मौका
इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज के लिए जो 14 सदस्यीय टीम चुनी है, उसमें हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले दो बैटर हैरी ब्रूक और बेन डकेट को भी जगह दी है. ब्रूक ने इस सीरीज में तीन शतक ठोके थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. उन्हें पहली बार वनडे टीम में चुना गया है. वहीं, डकेट की 6 साल बाद इंग्लैंड की वनडे टीम में वापसी हुई है.
टॉप्ली की भी हुई टीम में वापसी
टखने की चोट से जूझ रहे बाएं हाथ के पेसर रीस टॉप्ली भी अब फिट हो गए हैं और उन्हें भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है. जो रूट और मार्क वुड को आराम दिया गया है. वहीं, रावलपिंडी टेस्ट में डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को टीम में नहीं चुना गया है. वो इसी टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान चोटिल हो गए थे और वो अब तक ठीक नहीं हुए हैं.ृ
दो साल पहले ही खेली जानी थी यह सीरीज
बता दें कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच अगले साल जनवरी में खेले जाने वाली तीन वनडे की सीरीज पहले 2020 मे ही खेली जानी थी. इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका भी पहुंच गई थी और टी20 सीरीज के बाद ही वापस लौट आई थी. दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद इंग्लैंड की टीम मार्च में बांग्लादेश जाएगी. जहां दोनों देशों के बीच 3 वनडे और इतने ही टी20 खेले जाएंगे.
IND vs SL: हार्दिक पंड्या नए साल की शुरुआत बतौर कप्तान करेंगे, रोहित शर्मा पर हो गया फैसला
ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाला बैटर बेंच पर, विराट कोहली के साथी को द्रविड़ ने नहीं दिया मौका!
इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी, 2023 को ब्लूमफोंटेन में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 29 जनवरी को यहीं होगा और सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 फरवरी को किंबरली में होगा.
दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, हैरी ब्रूक, सैम करेन, बेन डकेट, डेविड मलान, आदिल रशीद, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉप्ली, डेविड विली, क्रिस वोक्स.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: England vs south Africa, IPL 2023, Jofra Archer, Jos Buttler, Mumbai indians, Reece Topley
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 16:40 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)