
मुंबईः महाराष्ट्र पुलिस ने यौन उत्पीड़न और उगाही के आरोप में गुजरात के गांधीनगर से 19 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है. वह सोशल मीडिया खासकर इंस्टाग्राम से महिलाओं की तस्वीरें लेकर उनके अश्लील वीडियो बनाता था और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठता और शोषण करता था. करीब 22 महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया. पुलिस को शक है कि उसकी शिकार महिलाओं की संख्या 49 तक हो सकती है. वह अपने समुदाय की महिलाओं को ही निशाना बनाता था. महिलाओं को डराने के लिए उनके बच्चों की फोटो पर RIP लिखकर उन्हें भेजता था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम प्रशांत आदित्य है. वह 10वीं में फेल होने के बाद मास्क बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम कर रहा था. वह महिलाओं से उनकी कथित अश्लील वीडियो डिलीट करने के लिए 500 से लेकर 4 हजार रुपये तक मांगता था. वह कहता था कि अगर पैसे तुरंत दोगे तो 500 रुपये ही लगेंगे. अगर अगले दिन दिए तो डबल देने होंगे. वह QR कोड के जरिए महिलाओं से पैसे मंगवाता था.
पुलिस के मुताबिक, मुंबई के एंटॉप हिल थाने में करीब 22 महिलाओं और उनके परिवार वालों ने 14 जुलाई को आकर उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा था कि युवक उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें परेशान कर रहा है और पैसे मांग रहा है. इनमें से ज्यादातर वीडियो 30 सेकेंड्स की थीं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महिलाओ के शील भंग, यौन उत्पीड़न, उगाही और आईटी एक्ट की धारा 67ए के तहत केस दर्ज कर लिया.
पुलिस की जांच से पता चला कि युवक महिलाओं में दहशत पैदा करने के लिए उनके सोशल मीडिया अकाउंट से उनके बच्चों की तस्वीरें निकालता और उस पर बड़े बड़े अक्षरों में RIP लिखकर उन्हें भेज देता. इससे महिलाएं डरकर उसकी बात मानने को मजबूर हो जातीं. पुलिस को जांच से पता चला कि युवक जिस क्यूआर कोड के जरिए महिलाओं से पैसे ऐंठता था, वह गुजरात के एक ट्रैवल एजेंट का है. ट्रैवल एजेंट हर लेनदेन के लिए उससे 50 रुपये लेता था.
पुलिस ने आईपी एड्रेस के जरिए प्रशांत के मोबाइल का पता लगाया और गुजरात से उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 29 जुलाई तक के लिए उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. वहीं प्रशांत का दावा है कि किसी ने उसका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया था. वह खुद ही इसी तरह शिकार बना था. उसके बाद उसने भी बदला लेने के लिए यही काम शुरू कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gujarat, Instagram, Mumbai
FIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 10:07 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)