e0a487e0a49ce0a4b0e0a4bee0a4afe0a4b2 e0a495e0a580 e0a496e0a581e0a4abe0a4bfe0a4afe0a4be e0a48fe0a49ce0a587e0a482e0a4b8e0a580 e0a4ae
e0a487e0a49ce0a4b0e0a4bee0a4afe0a4b2 e0a495e0a580 e0a496e0a581e0a4abe0a4bfe0a4afe0a4be e0a48fe0a49ce0a587e0a482e0a4b8e0a580 e0a4ae 1

नई दिल्ली: इजरायल की इंटेलीजेंस एजेंसी मोसाद (National intelligence agency of Israel Mossad) अक्सर अपने खतरनाक ऑपरेशन्स के लिए जानी जाती है लेकिन इन दिनों यह किसी और वजह से चर्चा में बनी हुई है. इसके पीछे एजेंसी का लिया गया एक बड़ा फैसला है. दरअसल मोसाद (Mossad News) की तरफ से एक ऐलान किया गया कि एजेंसी के डायरेक्टर के पद पर किसी महिला की नियुक्ति हुई है. एजेंसी की एजेंट A (Agent A) अब एजेंसी में मोसाद के सभी ऑपरेशंस को देखेंगी. एजेंसी ने एजेंट A की एक ब्लर की हुई तस्वीर को जारी किया है.

इतना ही नहीं इसके अलावा ईरान डेस्क पर भी पहली बार किसी महिला को जिम्मेदारी दी गई है. इन दोनों महिलाओं को एजेंट A और एजेंट K नाम दिया गया है. हिब्रू में इन महिलाओं को एल्फ और कुफ के तौर पर जाना जा रहा है. वहीं मोसाद के डायरेक्टर डेविड बारनेया ने कहा कि एजेंसी में महिलाओं और पुरुषों दोनों के साथ समान तौर पर व्यवहार किया जाता है.

रणनीतिक इंटेलीजेंस को तैयार करने की जिम्मेदारी
बताया जा रहा है एजेंट A पिछले 20 सालों से एजेंसी से जुड़ी हुई हैं. एजेंट A को यह पद मिलने के बाद उन्हें इजराइल डिफेंस फोर्सेज में मिलिट्री इंटेलीजेंस के मुखिया के बराबरी पर ले आया है. सूत्रों की मानें तो एजेंट A को एक रणनीतिक इंटेलीजेंस को तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

एजेंट A को अरब समुदाय के साथ इजरायल के संबंधों को ठीक करने, ईरान के परमाणु कार्यक्रमों पर नजर रखने और साथ ही वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के मसले को राष्ट्रीय स्तर संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अतिरिक्त एजेंट A के ही पास मोसाद के ऑपरेशंस को डील करने की भी जिम्मेदारी होगी.

READ More...  अग्निवीर वायु भर्ती: 4 दिन में 1 लाख से ज़्यादा युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, जानें सारी अहम बातें

एजेंसी को महिलाओं के लिए उपयोगी बनाना चाहती हैं
बता दें कि कुछ महीने पहले एजेंट A ने एक कार्यक्रम में कहा था कि मैं इस मंच को महिलाओं के लिए उपयोगी बनाना चाहती हूं. उन्होंने कहा था कि मैं चाहती हूं कि महिलाएं अपने जीवन में आगे बढ़ें और वे अपने अंदर छुपी हुई काबीलियत को समझे.

एजेंट K के अलावा उनके साथ उनकी साथी एजेंट H को भी नियुक्त किया गया है. एजेंट K की सबसे अहम जिम्मेदारी मोसाद की ईरान डेस्क की है. उन्हें ईरान से होने वाले खरतों से निबटने के लिए एक मजबूत रणनीत बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही हर स्पेशल ऑपरेशंस के दौरान को-ऑर्डिनेट करना और इंटेलीजेंस ब्रांच के साथ मिलकर काम करने की जिम्मेदारी होगी.

Tags: Intelligence agency, World news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)