e0a487e0a49fe0a4b2e0a580e0a483 e0a4ace0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b9e0a58b e0a4b0e0a4b9e0a580 e0a485e0a4aae0a4bee0a4b0e0a58d
e0a487e0a49fe0a4b2e0a580e0a483 e0a4ace0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b9e0a58b e0a4b0e0a4b9e0a580 e0a485e0a4aae0a4bee0a4b0e0a58d 1

हाइलाइट्स

बार में चल रही अपार्टमेंट के लोगों की मीटिंग के दौरान अंधाधुंध फायरिंग हुई.
फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए.

रोम. इटली की मीडिया ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि रोम में एक अपार्टमेंट ब्लॉक के निवासियों की एक बैठक में एक व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई. प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया है कि बंदूकधारी को शूटिंग के बाद हिरासत में लिया गया था, जो कि फिडेन जिले के एक बार में हुआ था, जहां बैठक हो रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं.

इस हमले में इटली के प्रधानमंत्री की एक दोस्त सहित तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. वहीं इस हमले की निंदा प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी दोस्त की तस्वीर शेयर करते हुए संवेदनाएं प्रकट की. इस हमले को लेकर पुलिस ने एक 57 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरोपित युवक को अपार्टमेंट के अन्य लोगों ने हमला कर भागने के दौरान पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने राय न्यूज को बताया कि संदिग्ध हमलावर एक स्थानीय व्यक्ति था जिसका रेजिडेंट्स एसोसिएशन के साथ कई बार विवाद हो चुका था. इतालवी समाचार एजेंसी Ansa ने एक अन्य गवाह के हवाले से कहा कि हमलावर कमरे में दाखिल हुआ और पहले दरवाजा बंद किया और फिर वहां बैठे लोगों को जान से मारने की चेतावनी देते हुए फायरिंग शुरू कर दी.

READ More...  इटली में अल्पाइन ग्लेशियर का एक बड़ा हिस्सा टूटा, 5 लोगों की मौत, कई घायल

गोली लगने से चार अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से कम से कम एक को गंभीर चोटें आई हैं. मेलोनी ने कहा कि जिस शूटिंग रेंज से संदिग्ध ने हमले में इस्तेमाल बंदूक ली थी, उसे बंद कर दिया गया है और अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है.

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)