e0a487e0a49fe0a4b2e0a580 e0a495e0a587 e0a487e0a4b8e0a58de0a49ae0a4bfe0a4afe0a4be e0a4a6e0a58de0a4b5e0a580e0a4aa e0a4aae0a4b0 e0a4ad
e0a487e0a49fe0a4b2e0a580 e0a495e0a587 e0a487e0a4b8e0a58de0a49ae0a4bfe0a4afe0a4be e0a4a6e0a58de0a4b5e0a580e0a4aa e0a4aae0a4b0 e0a4ad 1

हाइलाइट्स

इटली में भूस्खलन से 7 लोगों की मौत
भूस्खलन के बाद 5 लोग अब भी लापता
30 से ज्यादा घर हुए जलमग्न

मिलान: इटली के इस्चिया द्वीप पर हुए भूस्खलन के बाद बचाव दल ने मिट्टी के मलबे में दबे हुए सात शवों को बाहर निकाला है. जिसमें तीन सप्ताह का एक नवजात भी शामिल है. अधिकारियों ने कल यानी रविवार को यह जानकारी दी. नेपल्स प्रीफेक्ट ने पुष्टि की कि शनिवार तड़के कासामिक्किओला में हुए व्यापक भूस्खलन के बाद पांच लोग अब भी लापता हैं, जिनके मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है. भूस्खलन के चलते इमारतें ढह गईं और समुद्र किनारे खड़ी गाड़ियां बह गईं. जिसमें अब तक सात शवों को बाहर निकाला जा चुका है.

भूस्खलन में मारे गए सात पीड़ितों की पहचान मृतक नवजात, उसके माता-पिता, एक पांच वर्षीय लड़की और उसके 11 वर्षीय भाई, द्वीप पर रहने वाले 31 वर्षीय एक व्यक्ति और बुल्गेरियाई पर्यटक के रूप में की गई. इतालवी अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता लुका कैरी ने आरएआई स्टेट टीवी को बताया कि कीचड़ और पानी हर जगह भरा है. हमारी टीमें उम्मीद के साथ खोज कर रही हैं, भले ही यह बहुत कठिन है.

200 से अधिक लोग हुए विस्थापित
भूस्खलन के बाद छोटे बुलडोजरों ने पहले सड़कों को साफ किया जिससे बचाव के लिए जा रहे वाहनों को निकलने के लिए रास्ता साफ हो सके. जबकि गोताखोरों के दल को उन कारों की जांच के लिए लगाया गया जो समुद्र में बह गई थीं. पड़ोसी शहर लैको एमेनो के मेयर गियाकोमो पास्कले ने आरएआई को बताया, ‘हम दुखी मन के साथ खोज जारी रखे हुए हैं, लापता लोगों में नाबालिग भी हैं.’ नेपल्स प्रीफेक्ट क्लाउडियो पालोम्बा ने रविवार को कहा कि 30 घर जलमग्न हो गए हैं और 200 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. वहीं पांच लोग घायल हैं.

READ More...  लेबनान से प्रवासियों को ले जा रही नौका सीरिया के पास डूबी, 15 लोगों की मौत

Tags: Italy, Landslide, Landslides, World news, World news in hindi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)