e0a487e0a49fe0a4b2e0a580 e0a495e0a587 e0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a4aae0a4a4e0a4bf e0a4a8e0a587 e0a4a0e0a581e0a495
e0a487e0a49fe0a4b2e0a580 e0a495e0a587 e0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a4aae0a4a4e0a4bf e0a4a8e0a587 e0a4a0e0a581e0a495 1

रोम. इटली में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मटेरेला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मारियो द्राघी के इस्तीफे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. संकट के मध्य विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि यूरोज़ोन की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जल्द ही नए चुनावों का सामना कर सकती है.

राष्ट्रपति कार्यालय ने अपने जारी बयान में कहा कि राष्ट्रपति मटेरेला ने प्रधान मंत्री के इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया और उन्हें संसद में भाषण देने के लिए आमंत्रित किया है. संसद में अब PM मारियो द्राघी को यह बताना होगा कि उनके पास सत्ता में बने रहने के लिए आवश्यक बहुमत है या नहीं.

आपको बता दें कि मारियो द्राघी को समर्थन देने वाली गठबंधन की पार्टी 5-स्टार मूवमेंट ने बढ़ती हुई महंगाई पर उनकी योजना को देखते हुए अपना समर्थन वापस ले लिया था.

रोम में यह असाधारण घटनाक्रम तब सामने आया जब फाइव स्टार नेता ग्यूसेप कोंटे ने परिवारों और व्यवसायों के लिए सरकार के €23bn (£19.5bn) आर्थिक सहायता के पैकेज को समर्थन देने से इनकार कर दिया. ग्यूसेप कोंटे ने समर्थन न देने पर कहा कि सरकार देश में चल रही कॉस्ट ऑफ़ लिविंग क्राइसिस को लेकर जरुरी कदम नहीं उठा रही है.

फ़रवरी 2021 से PM रहे मारियो द्राघी ने समर्थन वापस लिए जाने पर कहा कि नेशनल यूनिटी कॉलिशन जिसकी मदद से सरकार चल रही थी, जो अब मुमकिन नहीं है. जिसके बाद मारियो ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया था.

READ More...  यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के पास हथियारों की भारी कमी, EU के शीर्ष राजनयिक ने जताई चिंता

Tags: Italy

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)