e0a487e0a49fe0a4b2e0a580 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4b5e0a4bee0a4b8e0a4bfe0a4afe0a58be0a482 e0a495e0a58b e0a4ace0a49ae0a4bee0a4a8e0a587
e0a487e0a49fe0a4b2e0a580 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4b5e0a4bee0a4b8e0a4bfe0a4afe0a58be0a482 e0a495e0a58b e0a4ace0a49ae0a4bee0a4a8e0a587 1

हाइलाइट्स

इटली भूमध्यसागर में चार जहाजों को सुरक्षित बंदरगाह देने से इनकार कर रहा है.
इन जहाजों में कम से कम 16 दिन पहले समुद्र से बचाए गए प्रवासी सवार हैं.
इटली केवल उन लोगों को जहाज से उतरने की अनुमति दे रहा है, जिनकी हालत ठीक नहीं है.

कैटेनिया (इटली). इटली की नई धुर-दक्षिणपंथी नेतृत्व वाली सरकार प्रवासियों को बचाने वाले विदेशी जहाजों को निशाना बनाने के निर्देश जारी कर रही है. इसके बाद एक बचाव जहाज के कैप्टन ने रविवार को अपने जहाज पर मौजूद 35 प्रवासियों को उतरने की अनुमति नहीं मिलने के बाद सिसिलियन तट से जाने के आदेश को मानने से इनकार कर दिया. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की दो हफ्ते पुरानी सरकार मध्य भूमध्यसागर में चार जहाजों को सुरक्षित बंदरगाह देने से इनकार कर रही है.

इन जहाजों में कम से कम 16 दिन पहले समुद्र में संकट से बचाए गए प्रवासी सवार हैं. इटली केवल उन लोगों को जहाज से उतरने की अनुमति दे रहा है, जिनकी हालत ठीक नहीं है. रविवार को इटली ने ‘ह्यूमैनिटी 1’ पर मौजूद बचाए गए 144 प्रवासियों को देश में उतरने की अनुमति देने के बाद जहाज को बंदरगाह से जाने का आदेश दिया था. उतारे गए लोगों में बच्चे और 100 से अधिक नाबालिग एवं बीमार लोग शामिल थे. लेकिन जहाज के कप्तान ने इस आदेश को मानने से इनकार कर दिया. जहाज का संचालन करने वाली जर्मन चैरिटी के एसओएस ह्यूमैनिटी ने कहा कि ‘जब तक सभी लोगों को उतारा नहीं जाता, तब तक आदेश का पालन नहीं होगा. 35 प्रवासियों के साथ जहाज बंदरगाह पर खड़ा है.’

READ More...  रूस-यूक्रेन के बीच आमने-सामने की भीषण लड़ाई, जेलेंस्की ने कहा इससे डोनाबास के भाग्य का फैसला होगा

ट्यूनीशिया में प्रवासियों से भरी नाव पलटी, 80 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका

इसके बाद में रविवार को एक अन्य चैरिटी जहाज कैटेनिया पहुंचा और यही प्रक्रिया इसके लिए भी अपनाई गई. डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स द्वारा संचालित जियो बैरेंटस जहाज पर 572 प्रवासी सवार थे. देर शाम तक चयन प्रक्रिया पूरी हुई जिनमें 357 लोगों को जहाज से उतरने की अनुमति दी गई. जबकि शेष 215 लोगों को जहाज पर ही रोक दिया गया. मानव अधिकार समूहों ने रविवार को कहा कि इटली ने समुद्र में संकट से निकाले गए प्रवासियों को अपने बंदरगाह में उतरने से मना करके अंतर्राष्ट्रीय कानून तोड़ा है. एक जर्मन बचाव संस्था ने कहा है कि वह रोम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा.

Tags: Human rights, Italy, Migrant

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)