e0a487e0a4a4e0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b8 e0a4b0e0a49a e0a4a6e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4a5e0a589e0a4aee0a4b8 e0a495e0a4aa e0a4ace0a588

नई दिल्ली. प्रतिष्ठित थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में पहली खिताबी जीत के बाद रविवार को भारत के सभी वर्गों और क्षेत्रों के लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के साथ देश के राजनीतिक वर्ग, खेल बिरादरी, मनोरंजन जगत और कॉर्पोरेट क्षेत्र ने पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना की.

विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत के अलावा सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी ने बैंकॉक में खेले गए फाइनल में 14 बार की चैंपियन टीम इंडोनेशिया को पटखनी देते हुए यादगार जीत दर्ज की. इसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देने की बाढ़ सी आ गई.

इसे भी देखें, भारत ने थॉमस कप जीतकर रचा इतिहास, 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत की बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है. पूरा देश थॉमस कप जीतने से उत्साहित है. हमारी टीम को बहुत बधाई और भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं. ये जीत हमारी आने वाली पीढ़ी को भी काफी प्रेरित करेगी.’

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय बैडमिंटन टीम को बधाई देते हुए एक करोड़ रूपये की इनाम की घोषणा की. ठाकुर ने ट्वीट किया, ‘भारतीय टीम ने 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर अपना पहला थॉमस कप जीता, भारत की इस अद्वितीय जीत पर नियमों में छूट के साथ 1 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं.’

READ More...  ICC ODI Rankings: टीम इंडिया को मिला बड़ा फायदा, पाकिस्तान की टीम भी अधिक पीछे नहीं
modi to lakshya sen
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से फोन पर बात भी की. (Twitter)

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘इतिहास रच दिया! भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को थॉमस कप जीतने पर बधाई! मलेशिया, डेनमार्क और इंडोनेशिया पर लगातार जीत के साथ इस असाधारण उपलब्धि पर पूरा देश आपको सम्मान की नजरों से देख रहा है.’’

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने कहा, ‘ऐतिहासिक दिन! अविश्वसनीय टीम के लिए पहली बार थॉमस जीतने की अविश्वसनीय उपलब्धि. स्वर्ण जीतने के लिए टीम ने कई मौकों पर कठिन परिस्थितियों से वापसी की. सभी खिलाड़ियों और कोचों को सलाम आप सब चैंपियन हैं.’

भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘एक नई ऊंचाई की ओर बढ़े हैं. इस प्रतिष्ठित बैडमिंटन टीम टूर्नामेंट के 73 साल के इतिहास में पहली बार थॉमस कप जीतकर इतिहास रचने पर टीम इंडिया को बधाई. आप सभी ने हमें बहुत गौरवान्वित किया है. तिरंगा ऊंचा रखें.’

इसे भी देखें, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को मिला करोड़ों का इनाम, देखिए भारत माता की जय का VIDEO

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने लिखा, ‘थॉमस कप खिताब जीतने के लिए भारतीय पुरुष टीम को बधाई. शानदार जीत.’ भारतीय बैडमिंटन संघ ने ट्विटर पर लिखा, ‘धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ शानदार प्रदर्शन और भारत फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप चैंपियन बना. यह (थॉमस कप) घर आ रहा है!’ अभिनेत्री तापसी पन्नू ने ट्वीट किया, ‘ऐतिहासिक!!! पहली बार फाइनल में पहुंचने के बाद भारत ने थॉमस कप जीता. खिलाड़ियों को सलाम.’

virat kohli
विराट कोहली ने भी भारतीय टीम को बधाई दी. (Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लिखा, ‘एक ऐतिहासिक उपलब्धि और भारतीय बैडमिंटन के लिए एक बड़ा क्षण. थॉमस कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई.’ भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा, ‘भारतीय खेल के लिए शानदार पल – हम पहली बार थॉमस कप चैंपियन हैं. हमने इसे हासिल करने के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम को हराया. खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों को बधाई. कुछ चीजों में समय लगता है, लेकिन किसी को यह न कहने दें कि इसे नहीं किया जा सकता.’

READ More...  इंदौर फिर इतिहास रचने की तैयारी में : कॉमनवेल्थ गेम्स में तैराक अद्वैत पागे का फायनल मुकाबला आज

पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ‘हमारे पास व्यक्तिगत चैंपियन हैं लेकिन एक टीम के रूप में जीतना और थॉमस कप में पहली बार खिताब जीतना बेहतरीन है. इस सपने को साकार करने के लिए भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को बधाई. आप पर गर्व है!’ क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर ने कहा, ‘इतिहास रचा गया. थॉमस कप का भारत में स्वागत है. शानदार. जय हिंद.’

Tags: Badminton, Kidambi Srikanth, Lakshya Sen, Narendra modi, Sports news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)